Thursday, November 14, 2024

Latest crime news: छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने की आत्महत्या, ब्लेड से कलाई और गले की नस काटी 

Latest crime news गले की नस काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में हजेला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भोपाल/रायपुर। Latest crime news मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला के बेटे ने आत्महत्या कर ली। भोपाल के कमला नगर स्थित निवास पर डीजीपी के बेटे ने पहले कलाई की नस काटी। जिसके बाद गले की नस काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में हजेला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक तुषार शादीशुदा

Latest crime news पुलिस के अनुसार, रिटायर्ड डीजीपी परिवार के साथ कमलानगर के वैशाली में रहते थे। मृतक तुषार शादीशुदा है। उनका बेटा भी है।  बताया जा रहा है कि तुषार डिप्रेशन में था, जिनका बीते दो सालों से इलाज चल रहा था। उसने अपने कमरे में ब्लेड से हाथ की नस काट ली, जब उसे लगा कि हाथ की नस काटने से जान नहीं जाएगी तो ब्लेड से अपने गले की नस काट ली।

Latest crime news

Latest crime news: पत्नी ने मचाया शोर

गले की नस काटने से तेजी से खून बहने लगा, पत्नी सौम्या शुक्ला की नजर जब पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। Latest crime news पत्नी और बेटा तुषार शुक्ला को लहूलुहान हालत में हजेला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Central Jail: सेंट्रल जेल अंबिकापुर में “सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स” की होगी स्थापना, बंदी सीख सकेंगे ये हुनर, जेल से बाहर आते समय दिया जाएगा खास तोहफा

पहले भी कर चुके कोशिश

बताया जा रहा है कि तुषार बीते दो साल से डिप्रशन से जूझ रहे थे, जिनका इलाज भी चल रहा था। इन दो सालों के दौरान तुषार ने पहले भी दो बार अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था। Latest crime news इधर परिजनों ने पुलिस को बताया कि तुषार साहित्य और अध्यात्म से जुड़ी किताबों को पढ़ने में अपना समय व्यतीत करते थे।

वहीं तुषार के पिता मोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के डीजीपी रह चुके हैं। 1 नंवबर 2000 को उन्हें डीजीपी बनाया गया था। वे 26 मई 2001 को सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्ति के बाद भोपाल के वैशाली नगर में परिवार के साथ रहने लगे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets