Thursday, November 21, 2024

Latest crime news: भाजपा नेता के बेटे ने महिला फॉरेस्ट ऑफिसर को दी धमकी, कहा- देखता हूं, यहां कैसे नौकरी करती हो, फिर थार लेकर पहुंचा

Latest crime news: थार में आधा दर्जन युवकों के साथ फॉरेस्ट डिपो पहुंचा भाजपा नेता का पुत्र, ट्रैक्टर पहले से लाए थे साथ, गेट तोडक़र ले गए लकड़ी

चरचा (कोरिया)। Latest crime news: फ्री में एक ट्रैक्टर लकड़ी देने से मना करने पर कोरिया जिला भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे कुणाल जायसवाल ने फोन पर महिला फॉरेस्ट ऑफिसर को गाली देते हुए धमकी (Latest crime news) दी। उसने कहा कि यहां से फेंकवा दूंगा, देखता हूं, यहां नौकरी कैसे करती हो। इसकी शिकायत महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने चरचा थाने में की है। उसने कहा कि युवक अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ थार कार में पहुंचा था और जबरन एक ट्रैक्टर लकडिय़ां उठा लिया और डिपो का गेट तोड़ते हुए फरार हो गए।

पीडि़त महिला फॉरेस्ट ऑफिसर का नाम उषा भगत है। वह बतौर सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर व डिपो प्रभारी विभाग में पदस्थ है। उसने पुलिस को दी गई शिकायत (Latest crime news) में बताया कि 30 अगस्त की दोपहर 12 बजे वह छिंदडांड़ स्थित निस्तार डिपो में ड्यूटी पर थी। इसी दौरान अमन नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि कुणाल जायसवाल ने आपको लकडिय़ां देने के लिए फोन किया होगा।

Latest crime news

इस पर उसने जब कहा कि उसके पास किसी का फोन नहीं आया है और न ही वह फ्री में लकडिय़ां देने वाली है। यह सुनते ही अमन डिपो में पहुंच गया। इसी बीच कुणाल का कॉल उसके मोबाइल पर आया। फिर अमन ने कुणाल से उसकी बात कराई।

Also Read: Latest news: महिला बाल विकास मंत्री के जेठ पर दर्ज हुई एफआईआर, बस स्टैंड में पुलिसकर्मी से हुआ था विवाद

Latest crime news: फोन पर देने लगा धमकी

महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि कुणाल जायसवाल (Latest crime news) ने उसे फ्री में एक ट्रैक्टर लकड़ी देने कहा। जब उसने मना किया तो वह उसके साथ गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि यहां से फेंकवा दूंगा, देखता हूं, यहां कैसे नौकरी करती हो। इससे वह डर गई थी।

Also Read: Change wife and murder: जिसके साथ पत्नी भाग गई, उसकी वाली को उठा लाया अपने घर, फिर 6 महीने में कर दी हत्या

आधा दर्जन युवकों को थार में लेकर पहुंचा कुणाल

महिला ऑफिसर ने बताया कि फोन में धमकी (Latest crime news) देने के आधा घंटे बाद ही कुणाल जायसवाल थार में आधा दर्जन युवकों के साथ सवार होकर आया। इस दौरान उसने डिपो में ताला लगा दिया था, लेकिन गेट तोडक़र वे घुस गए और पहले से वहां खड़े ट्रैक्टर में लकडिय़ां भरकर ले गए।

Latest crime news

Latest crime news: थाने में दर्ज कराई शिकायत

घटना से डरी महिला फॉरेस्ट ऑफिसर व डिपो प्रभारी उषा भगत विभाग के 8 कर्मचारियों के साथ चरचा थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके साथ पहले भी कई बार दुव्र्यवहार हो चुका है। उसने गुंडागर्दी (Latest crime news) करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets