Monday, March 10, 2025

Health update : गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही वैन में लगी आग, महिला ने उसी गाड़ी में बच्चे को दिया जन्म 

Health update लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर निजी वैन के माध्यम से प्रसव के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था।

लखनपुर। Health update लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर निजी वैन के माध्यम से प्रसव के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। इसी दौरान लखनपुर के संजय वस्त्रालय के पास वैन का इंजन गर्म होकर आग लग गई। इधर प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने वैन में बच्चे को जन्म दे दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी

गर्भवती महिला अंजू कुजूर पति जयप्रकाश एक्का उम्र 20 वर्ष ग्राम लवजी खजूरी ढोडी मायका में रहने गई थी। यहां प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने गांव के मिता यूनिन से संपर्क किया। महतारी एक्सप्रेस को फोन किया गया। Health update महतारी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा नहीं मिलने पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला अंजू कुजूर को परिजनों ने कांवर के सहारे लगभग 500 मीटर सड़क तक लाए।

Read more : तुमको कौन पार्षद बना दिया? BJP महिला पार्षद को जान से मारने की कोशिश, 10 बदमाशों ने घर पर किया हमला फिर… मचा बवाल

Health update गाड़ी का रेडिएटर फटा

उसके बाद वैन के माध्यम से प्रसव के लिए गर्भवती महिला को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। जैसे ही लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप वैन का इंजन गर्म होने पर आग लग गई। Health update रेडिएटर फटने से आग तो बुझ गई और गाड़ी बंद हो गई। लेकिन इधर प्रशव पीड़ा से तड़प रही महिला को मितानिन और परिजनों की मदद से गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया।

Related articles

Mishra Sweets