Thursday, December 12, 2024

Suicide in kunni : ऐसी क्या वजह रही कि पत्नी ने बेटी के साथ पति के स्कूल के सामने लगा ली फांसी, मासूम का क्या था कसूर…

Suicide in kunni मृतिका की पहचान मीना गुप्ता (35 वर्ष) और पुत्री आस्था गुप्ता (7 वर्ष) के रूप में हुई है। पति संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

लखनपुर/अंबिकापुर। Suicide in kunni कुन्नी पुलिस चौकी इलाके में शिक्षक पति के स्कूल के सामने पत्नी और पुत्री की फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुन्नी शासकीय माध्यमिक शाला के पास एक शिक्षक की पत्नी और पुत्री की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है।

यह भी पढ़े :- Road accident दर्दनाक सड़क हादसा स्कॉर्पियो का टायर फटने से पलटा स्कॉर्पियो,हादसे में 3 की मौत – Khabarnavis सूरजपुर। सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो का…

Suicide in kunni मृतिका की पहचान मीना गुप्ता (35 वर्ष) और पुत्री आस्था गुप्ता (7 वर्ष) के रूप में हुई है। Suicide in kunni पति संजय गुप्ता हाई स्कूल कुन्नी में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। बताया जाता है कि पति संजय और पत्नी मीना के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets