Monday, March 31, 2025

Korba Lightning Strike: आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर, मंदिर में बकरा चढ़ाने गया था परिवार

Korba Lightning Strike: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 3 अन्य लोग घायल हो गए। क्षेत्र के लोगों में इस हादसे के बाद भय और चिंता का माहौल है।

कोरब। Korba Lightning Strike: छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिनों से कुछ जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। वहीं आकशीय बिजली गिरने से लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही है। इस बीच कोरबा से भी एक दर्दनाक हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह बांगो थाना क्षेत्र के कोसगाई ग्राम की घटना है। बताया जा रहा सभी बकरा भात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लौटते वक्त यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद अचानक तेज आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई। तूफान और बिजली चमकने के दौरान सभी लोग गाड़ियों की तरफ भाग रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

बरसा कुदरत का कहर

दरअसल, करीब 40-50 लोग कोसगई मंदिर में बकरा चढ़ाने और पूजा करने के लिए जुटे थे। मौसम साफ था, लेकिन दोपहर के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए परिवार के सदस्य एक पेड़ के नीचे शरण लेने लगे। दुर्भाग्यवश, उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।

Read More: बिलासपुर में धर्मांतरण पर बवाल… प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 7 लोग गिरफ्तार व TI सस्पेंड, पैसों का दिया लालच

मौके पर ही 2 लोगों की मौत

इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में नंदलाल यादव (35) की पहचान हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे में घायल तीन अन्य व्यक्तियों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। क्षेत्र के लोगों में इस हादसे के बाद भय और चिंता का माहौल है। पुलिस अधीक्षक ने बारिश और आंधी के दौरान लोगों को ऊंचे पेड़ों और खुले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related articles

Jeet