Thursday, December 12, 2024

knife attack : शिक्षक ने छात्र को डांटा, उसे इतना गुस्सा आया कि शिक्षक पर कर दिया चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती

knife attack आकर उसने अचानक चाकू निकालकर शिक्षकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। फिलहाल, घायल दोनों शिक्षकों का अस्पताल में इलाज जारी है।

धमतरी। knife attack जिले के हटकेशर वार्ड स्थित सर्वोदय स्कूल में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। knife attack घायल शिक्षकों के नाम जुनैद और कुलप्रीत आजमानी है।

बताया जा रहा है छात्र किसी बात को लेकर गुस्से में था। गुस्से में आकर उसने अचानक चाकू निकालकर शिक्षकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। knife attack फिलहाल, घायल दोनों शिक्षकों का अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें : Flower farming : ढाई एकड़ में कीजिए फूलों की खेती, खर्च होंगे 50 हजार, इससे हर महीने होगी तीन लाख की कमाई, जानिए क्या है छत्तीसगढ़ सरकार की योजना

knife attack लगातार बढ़ रहे मामले

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आपराधिक घटनाएं घट रही है। knife attack चाकूबाजी की घटनाएं इस हद तक बढ़ गई हैं कि अब शिक्षा के मंदिरों में भी खूनी खेल होने लगा है। अब स्कूली छात्र ने शिक्षकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। knife attack घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets