Kids death by drowning गहरे पानी में जाते ही दोनों डूबने लगे। इसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाए। जब तक उनको मदद मिल पाती वे दोनों गहरे पानी में समा गए।
रायपुर. Kids death by drowning: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के दिन दो बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना रायपुर के राजेंद्र नगर थाना इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मासूम बच्चे तालाब में नहाने गए थे। Kids death by drowning गहरे पानी में जाते ही दोनों डूबने लगे। इसके बाद वह बाहर नहीं निकल पाए। जब तक उनको मदद मिल पाती वे दोनों गहरे पानी में समा गए।
यह भी पढ़ें : Air service: दरिमा एयरपोर्ट से जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, 72 सीटर विमान की आज हुई सफल लैंडिंग
Kids death by drowning लोगों ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तालाब के आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को पानी में डूबते देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। Kids death by drowning वहां मौजूद कोई शख्स मदद कर पाता इससे पहले दोनों बच्चों को मौत हो गई थी। जब पुलिस पहुचं तो तालाब के बाहर दोनों बच्चों का यूनिफॉर्म और जूते मिले है। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना मृत बच्चों के परिजनों को दी गई। बच्चों के जूते और यूनिफार्म देखकर वहां मौजूद हर आदमी फफक पड़ा।
आज किया गया हजारों प्रतिमाओं का विजर्सन
राजधानी रायपुर में 19 सिंतबर को गणेश विसर्जन की झांकी निकलेगी। Kids death by drowning इसके लिए ट्रैफिक रूट जारी किया गया है। हालांकि डीजे धुमाल पर अब भी असमंजस बरकरार है। वहीं मंगलवार को 1 बजे तक 2200 से ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है। 17 सितम्बर से लेकर 23 सितम्बर तक रायपुर की 10 हजार से अधिक छोटी बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। रायपुर के खारुन तट पर विसर्जन कुंड भी बनाए गए हैं। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए क्रेन लगाई गई है। साथ ही कुंड के पास आरती के लिए भी व्यवस्था की गई है, जहां अंतिम आरती के बाद भक्त बप्पा को विदाई दे रहे हैं।