Thursday, January 9, 2025

Kidnap and beaten: कार में अपहरण कर 2 युवक को ले गए बांसबाड़ी, फिर की बेदम पिटाई, बोले- शेयर मार्केट वाला पैसा दो

Kidnap and beaten: युवक व उसके दोस्त को रातभर बंधक बनाकर रखा, मारपीट में घायल युवक ने कोतवाली में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट, आरोपियों ने शेयर टे्रडिंग में पैसे लगाने के लिए दिए थे रुपए

अंबिकापुर। कार सवार 3 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे शहर के संजय पार्क से लगे बांसबाड़ी में ले गए। यहां युवक के दोस्त को 2 और बदमाशों ने पहले से ही पकड़ रखा था। इसके बाद पांचों ने मिलकर दोनों की पिटाई (Kidnap and beaten) की। इस दौरान बदमाश यह कह रहे थे कि उन्होंने शेयर मार्केट में उन्हें पैसे लगाने के लिए दिए थे, उसे लौटा दें। इधर पीडि़त युवक यह कहता रहा कि शेयर मार्केट में नुकसान हो गया है, लेकिन उसकी एक न सुनी। रातभर दोनों को बंधक बनाकर बांसबाड़ी में ही रखा। चंगुल से छूटे एक युवक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

शहर के मायापुर निवासी साहिल अंसारी उर्फ शानू सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे अपने पड़ोसी आसिफ उर्फ मुन्ना के साथ दोस्त से मिलने प्रतापपुर नाका गया था। इसी बीच कार में सवार होकर अंकित सिंह व अभिजीत तिवारी वहां पहुंचे। उन्होंने साहिल को पकड़ा (Kidnap and beaten) और जबरन कार में बैठा लिया।

इसके बाद उसे बांस बाड़ी में ले गए। यहां पूर्व से ही पोलो सिंह नामक युवक अपने 2 अन्य साथियों के साथ साहिल के दोस्त वंश दुबे को पकडक़र रखा था। वंश व साहिल दोनों शेयर मार्केट (Kidnap and beaten) में पैसा लगाते हैं।

इसी बीच अंकित, अभिजीत व उसके दोस्त साहिल व वंश से शेयर ट्रेडिंग के लिए दिए गए रुपयों की मांग करने लगे। साहिल द्वारा कहा गया कि शेयर ट्रेडिंग में नुकसान हो गया है। यह सुनते ही पांचों ने साहिल व वंश के साथ मारपीट शुरु कर दी। फिर रातभर दोनों को बांसबाड़ी में ही बंधक बनाकर रखा।

Kidnap and beaten: सुबह परिजन से मंगाए पैसे

आरोपियों ने मंगलवार की सुबह साहिल को अपने मोबाइल से घर पर फोन कर रुपए मांगने कहा। इस पर साहिल ने पिता को मामला बताकर रुपए बांसबाड़ी में लाने कहा। उसने ये भी बताया कि यदि रुपए नहीं लाए तो ये लोग मुझे जान (Kidnap and beaten) से मार देंगे। साहिल ने पिता को बताया कि आप लोग रुपए लेकर प्रतापपुर नाका आ जाइए।

Also Read : Accident Live Video: शहर के रिंग रोड पर हादसा, टैंकर से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, कुचल गई युवती, चचेरी बहन समेत 2 घायल

कई बार की मारपीट

इधर बदमाश साहिल और वंश को साईं बाबा स्कूल के पीछे सरगवां ले गए। यहां भी मारपीट (Kidnap and beaten) कर दोनों से रुपए मांगने लगे। इसके बाद साहिल ने अपने चाचा नसीम अंसारी को फोन कर पैसा व्यवस्था करने कहा।

इधर आरोपी दोनों को शिवधारी तालाब के पास ले गए। इसके बाद साहिल के चाचा का फोन आया और बताया कि तुम्हारी मां रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गई है। यह सुनकर बदमाशों ने साहिल को छोड़ दिया। जबकि वंश को अपने साथ ही रखे रहे।

5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

रिपोर्ट दर्ज कराने की बात सुनकर बदमाशों (Kidnap and beaten) के चंगुल से छूटने के बाद साहिल ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह, अभिजीत तिवारी, पोलो सिंह व अन्य के खिलाफ धारा 140(2), 3(5) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets