Sunday, September 22, 2024

शहर का ठेकेदार 2.65 लाख की ठगी का शिकार, KFC फ्रेंचाइजी के नाम पर लग गई चपत

KFC की फ्रेंचाइजी के लिए वेबसाइट पर सर्च करते समय पड़ गया ठगों के चक्कर में, बिना सोचे-समझे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए रुपए

अंबिकापुर। अपने शहर का एक ठेकेदार KFC की फे्रं चाइजी लेने के लिए वेबसाइट पर सर्च कर रहा था। इसी दौरान उसे एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपको फे्रंचाइजी मिल जाएगा। फिर उसने रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर उससे 2 लाख 65 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। ठेकेदार ने भी बिना सोचे-समझे रुपए उसके खाते में डाल दिए। जब उससे और रुपए की मांग की जाने लगी तो उसे अहसास हुआ कि वह ठगा जा चुका है। इसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई है।

KFC

अंबिकापुर के डीसी रोड निवासी ठेकेदार आलोक कुमार गुप्ता केएफसी की फे्रंचाइजी के लिए वेबसाइट खंगाल रहा था। इधर ठगों ने भी केएफसी के नाम से एक फर्जी साइट बना रखी थी। ठगों के साइट पर ठेकेदार ने क्लिक कर जानकारी जुटाई।

इसी बीच उसके नंबर पर अज्ञात शख्स का कॉल आया। उसने केएफसी की फें्रचाइजी देने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2.65 लाख रुपए दिए गए खाते में डालने कहा। इस पर ठेकेदार ने रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसके पास 2 अलग-अलग नंबर से कॉल आए। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में कोई और फे्रंचाइजी न ले ले, इसके लिए और 7 लाख 75 हजार रुपए की डिमांड की।

Also Read: सरगुजा में दिखे बाघ के Pugmark, 2 जानवरों को भी उतारा मौत के घाट, जांच में जुटा वन अमला

KFC ठगी का हुआ अहसास

इतनी बड़ी रकम मांगे जाने के बाद ठेकेदार को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। फिर उसने वेबसाइट पर जांच की तो कंफर्म हो गया कि वह ठगा गया है। जब उसने उक्त नंबरों पर कॉल किया तो वे बंद आने लगे। इसके बाद ठेकेदार ने 21 नवंबर को मामले की शिकायत कोतवाली में की। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Related articles

spot_img