Wednesday, January 22, 2025

Kawasi Lakhma arrested : जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बोले- मुझे फंसाया जा रहा…..मै निर्दोष हूँ, मुझे फूटी कौड़ी नहीं मिला है

Kawasi Lakhma arrested इससे पहले 15 जनवरी को लखमा को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें 7 दिन की ED रिमांड में भेजा गया था।

रायपुर। Kawasi Lakhma arrested : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कवासी लखमा को 4 फरवरी तक जेल भेज दिया गया है। इससे पहले 15 जनवरी को लखमा को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें 7 दिन की ED रिमांड में भेजा गया था।

Read more: Girl head cut body found: मछली पकड़ रहे बच्चों को मिला थैला, हुए खुश, जब खोला तो युवती का कटा सिर, पंजा व कलाई देख उड़े होश

Kawasi Lakhma arrested जनता की लड़ाई लडेंगे

21 जनवरी को रिमांड खत्म होने के बाद ED ने कोर्ट में पेश किया। Kawasi Lakhma arrested इसके बाद 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेजा गया। मीडिया से लखमा ने कहा कि, कब तक जेल में रखेंगें, 2 साल, 10 साल रहेंगे लेकिन जनता की लड़ाई लडेंगे।बता दें कोर्ट ने ED की मांग पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब लखमा को 5 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

sankalp

Related articles

किसान ने सीने पर गुदवाया CM साय का चेहरा, कहा – मैं उनके इस अंदाज़ का कायल..

Cm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का टैटू बनवाया है। रामलखन...

IIT Madras के निदेशक ने गौमूत्र को बताया एंटी बैक्टीरियल, किए कई बड़े दावे

IIT Madras भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के निदेशक वी...
Shubham
Mishra Sweets