Kartama ambikapur case : अंबिकापुर . सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को अचानक एक हस्ता खेलता परिवार उजड़ गया। घर की दीवार ढहने से दादी और उसकी 2 मासूम पोतियों की दबकर मौत हो गई। घर की परछी बरामदा में दादी अपनी दो मासूम पोतियों के साथ बैठी हुई थीं, तभी अचानक घर की दीवार ढह गई। Kartama ambikapur case जब ये घटना हुई तब घर के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे, ऐसे में जानकारी मिलने पर आस पड़ोस के लोग आए और मलवे से दो मासूमों और दादी को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut: अपनी ही सांसद को बीजेपी ने लगाई लताड़, 1 बयान से बुरी फंस गई कंगना रनौत
तुरंत तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद से पूरा गांव व्याकुल है, जबकि परिवार गहरे मातम में है। इस हादसे से परिवार दुखी है।
Kartama ambikapur case अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा
इस बीच उनकी सांसे चल रही थी। यह देखकर सभी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर भागे। हालांकि तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था। अस्पाताल के डॉक्टरों ने भी इन्हें मृत घोषित कर दिया। Kartama ambikapur case इस घटना के बाद परिवार के सदस्य बच्चों के शव गोद में उठाकर अस्पताल में बिलख-बिलख कर रोते रहे। मंगलवार को पोस्ट मार्टम के बाद तीनों शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे।
इस घटना में ग्राम करतमा के पखनाबहरा निवासी धनमतिया पति स्व. अकलु दास 55 वर्ष की मौत हो गई है। वह सोमवार की शाम करीब 5 बजे कच्चे घर की परछी में बैठी थी। यहां उसकी दो पोती जिनकी उम्र दो वर्ष बताई गई हैं, खेल रही थी। इसी दौरान अचानक घर की करीब 10 फीट की दीवार गिर गई और तीनों उसके नीचे दब गए। वे काफी देर तक दीवार के नीचे दबे रह गए, जिससे उनका दम घुटने से मौत हो गई।
Kartama ambikapur case जैसे ही घर की महिलाओं ने यह नजारा देखा तो चिल्ला कर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसी दौडक़र आए और उनको मलमा से बाहर निकाला।