Kamdhenu university durg पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची का ऑनलाइन प्रकाशन 9 अक्टूबर को होगा। जिस छात्रों के आवेदन फार्म में त्रृटियां मिलेंगी।
दुर्ग/कवर्धा. Kamdhenu university durg कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित प्रदेश का एकमात्र मास्तियकी महाविद्यालय कवर्धा में बीएफएमसी प्रथम वर्ष की 80 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थियों को कामधेनु विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जाकर 7 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। प्रवेश नीट की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। Kamdhenu university durg पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची का ऑनलाइन प्रकाशन 9 अक्टूबर को होगा। जिस छात्रों के आवेदन फार्म में त्रृटियां मिलेंगी उनको 12 से 13 अक्टूबर तक इसे सुधारने के लिए समय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Junior NTR : ‘देवरा’ देखते-देखते सिनेमाघर में जूनियर एनटीआर के फैन को पड़ा दिल का दौरा, मौत
इस तरह होगा सीटों को बटवारा
पंजीयन के आधार पर दस्तावेज सत्यापन 16 अक्टूबर को महाविद्यालय में होगा। आखिरी मेरिट सूची 18 अक्टूबर को आएगी। सीट आवंटन के प्रथम चरण के बाद प्रवेश शुल्क का भुगतान 19 से 23 अक्टूबर तक करना होगा। प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद जितनी भी सीटें रिक्त बचेंगी, उनको अलग-अलग कोटे में बदल सकेंगे। Kamdhenu university durg इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 16 सीटें होंगी, वहीं दो सीटें विभागीय कोटे से दी जाएंगी।
Kamdhenu university durg इतना लगेगा शुल्क
इसी तरह 5 सीटें मछुवारा वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के विस्थापित वर्ग के लिए भी एक सीट रिजर्व रहेंगी। इसमें 23 रिजर्व के अलावा 50 सामान्य सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। Kamdhenu university durg सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 500 रुपए होगा, वहीं अनसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन शुल्क केवल पेमेंट गेटवे से ही मान्य किया जाएगा।