Thursday, November 14, 2024

Junior red cross cg: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी 2024 का हुआ उद्घाटन, जानिए संभागायुक्त ने क्या कहा, क्यों जरूरी है ये यूनिट

Junior red cross cg महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी-2024 का उद्घाटन हुआ।

दुर्ग ।  भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण सह सदभावना शिविर का  भारती यूनिवर्सिटी पुलगांव में संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर की मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी-2024 का उद्घाटन हुआ।

यह भी पढ़ें :  Big incident: कोल ब्लॉक के लिए कटाई करते समय मजदूर के ऊपर गिरा विशाल पेड़, दबकर हो गई मौत

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी सीईओ एम.के.राउत, चेयरमेन अशोक कुमार अग्रवाल, कलेक्टर एवं अध्यक्ष ऋचा प्रकाश चौधरी ने दीप प्रजज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पांच दिवसीय चलने वाले जूनियर रेडक्रॉस मीट में शनिवार को द्वितीय दिवस 33 जिलों से आए छात्र-छात्रा द्वारा मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई। तत्पश्चात बटालियन द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन किया गया, जिसे लोगों ने खुब सराहा।

Junior red cross cg: सहयोग करने के लिए रेडक्रॉस

संभागायुक्त ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में भाग लेने सभी विद्यार्थी रेडक्रॉस के उद्देश्यों को समझते हुए मानव सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Junior red cross cg

दूसरों की सेवा, सहयोग करने के लिए रेडक्रॉस संकल्पित है। इसके लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। रेडक्रॉस सोसायटी स्वार्थ से परे रहकर दिन-रात दूसरों की भलाई में जुटे रहने वाला है।

यह भी पढ़ें Surajpur double murder case: क्या डबल मर्डर के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को था पुलिस का संरक्षण? आईजी ने दिए जांच के आदेश

800 से भी अधिक छात्र-छात्राएं

समाज की सेवा के लिए संकल्पित होकर काम करें, जो भारत देश को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।
रेडक्रॉस सोसायटी के सीईओ एम.के.राउत ने कहा कि राज्य के प्रत्येक शालाओं तक रेडक्रॉस की मानवसेवी गतिविधियों एवं प्रशिक्षण को पहुंचने 18 से 22 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट का आयोजिन किया गया है। इस जम्बूरी में 800 से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets