Wednesday, March 19, 2025

Paris fashion week : छत्तीसगढ़ की जूही ने पेरिस में किया वेस्टर्न कपड़े पहनकर रैंप वॉक, फोटो और वीडियो में देखिए बोल्ड गजब अंदाज

Paris fashion week  छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट और ग्रूमिंग मेंटर दुर्ग की जूही व्यास ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रौशन किया है। हाल ही में पेरिस फैशन वीक में जूही ने बतौर मॉडल भाग लेकर दुनिया के 6 मशहूर अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनरों के बनाए कॉस्ट्यूम्स के लिए रैंप वॉक किया।

भिलाई .Paris fashion week  छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट और ग्रूमिंग मेंटर दुर्ग की जूही व्यास ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रौशन किया है। हाल ही में पेरिस फैशन वीक में जूही ने बतौर मॉडल भाग लेकर दुनिया के 6 मशहूर अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनरों के बनाए कॉस्ट्यूम्स के लिए रैंप वॉक किया।

इस तरह जूही संभवत: प्रदेश की पहली महिला बन गई हैं, जिन्हें पेरिस फैशन वीक में खुद की काबिलियत दिखाने मौका मिला। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर जूही ने अपने जुनून को प्राथमिकता देते हुए फैशन की दुनिया में कदम रखा।

मिल चुके हैं कई टाइटल Paris fashion week

पहले उन्होंने मिसेज इंडिया इंक 2022 में भाग लिया और प्रथम रनर-अप बनीं। साल 2023 में उन्होंने कैलिफोर्निया में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मिस ग्लोब पिपल्स चॉइस का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। 2024 में चीन में आयोजित मिसेज ग्लोब प्रतियोगिता की जूरी पैनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला बनी।

Paris fashion week जूही को मिस इंडिया इंक द्वारा पेरिस फैशन वीक के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित डिजाइनरों भारत के मनीष वैद, थाइलैंड के एडमायर, जापान के सुकोमी, न्यूयॉर्क के लेह कूचर और फ्रांस के वेंडोम पेरिस के परिधानों में रैंप वॉक किया। इस विशेष शो में जूही और उनकी टीम अकेले भारतीय प्रतिनिधि थे।

Read more : Right to education: खामियों के साथ आरटीई का पोर्टल फिर शुरू, जिले की स्कूलों के नाम गायब, इस साल से आवेदन के साथ अपलोड करने होंगे सभी जरूरी दस्तावेज

खूबसूरती और बेबाक अंदाज से रैंपवॉक

बेहद खूबसूरत और बेबाक अंदाज के साथ रैंप पर उतरीं जूही की पेरिस फैशन वीक के दौरान, दर्शकों और फैशन जगत के लोगों ने जमकर सराहना की। Paris fashion week इस इवेंट में जूही अकेली भारतीय प्रतिभागी थीं, इसलिए उनकी उपस्थिति और भी खास बन गई और उनके लिए खूब तालियां बजीं।

विभिन्न देशों के डिजाइनरों, मॉडल्स और दर्शकों ने उनके वॉक को सराहा। बता दें कि, जूही दुर्ग की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्हें प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अपने काम की वजह से शोहरत मिली है।

खबरनवीस से खास बातचीत

खबरनवीस से बात करते हुए वह कहती हैं कि, वह मेकअप इंडस्ट्री के साथ-साथ मॉडलिंग में भी साथ-साथ बढ़ रही हैं। ऐसे में इस तरह के फैशन इवेंट के जरिए वह अपनी कला को निखार रही हैं।

युवा वर्ग को मोटिवेट करते हुए जूही कहती हैं कि, हर व्यक्ति कुछ खास होता है, लेकिन वे खुद को खोज नहीं पाते। ऐसे में अपने टैलेंट को मुकाम दिलाने के लिए एक ट्राई सभी को करना चाहिए।

Related articles