Thursday, April 24, 2025

Job 2025: 29 अप्रैल को अंबिकापुर में होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, कई पदों पर होगी भर्ती, मिलेगी हाई-फाई सैलरी

Job 2025: 29 अप्रैल को अंबिकापुर जिले में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कई पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है

अंबिकापुर। Job 2025: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। जिले में 29 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में कई पदों पर भर्ती की जाएगी।

उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अंबिकापुर के द्वारा 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड संचालक आशीष पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत सेल्स एक्जीक्यूटिव के 04 पद, ऑफिस असिस्टेंट के 02 पद एवं ट्रेनी इंजीनियर के 04 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा/ग्रेजुएट/डिग्री/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर होना अनिवार्य है।

मिलेगी इतनी सैलरी

इन पदों के लिए संभावित वेतन 8 हजार से 15 हजार निर्धारित किया गया है। यह पद अंबिकापुर जिला सरगुजा के लिए है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।

Read More: Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान को खत्म करने का समय आ गया… पहलगाम आतंकी हमले में मुस्लिम नेता ने दिया बड़ा बयान, लोगों ने सरकार से की ये मांग

ये दस्तावेज जरुरी

जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैंम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Related articles