Jay Shri Ram: जय श्री राम कहने पर छात्र को सजा दिए जाने की जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर गेट पर जड़ दिया ताला, किया विरोध प्रदर्शन
रायगढ़। Jay Shri Ram: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नटवर आत्मानंद स्कूल में ‘जय श्री राम’ बोलने पर 10वीं कक्षा के छात्र को डेढ़ घंटे तक बेंच पर खड़ा रहने की सजा वहां की महिला प्रिंसिपल (Jay Shri Ram) ने दे दी। इसकी सूचना जब अभाविप के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मिली तो वे भडक़ गए। फिर शुक्रवार को स्कूल पहुंचे और छात्रों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर ताला जडक़र नारेबाजी शुुरु कर दी। उन्होंने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की। अंत में तहसीलदार द्वारा मामले की जांच के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया।
दरअसल रायगढ़ के नटवर आत्मानंद स्कूल में अध्ययनरत 10वीं कक्षा का एक छात्र हमेशा जय श्री राम बोलकर अन्य छात्रों का अभिवादन करता था। गुरुवार को भी उसने कक्षा में जय श्री राम (Jay Shri Ram) कहा। इस दौरान पढ़ा रही महिला प्राचार्य ने उसे ऐसा कहने से मना किया।
जब छात्र ने विरोध किया तो उसे डेढ़ घंटे तक सबके सामने बेंच पर खड़ा कर दिया गया। करीब 4 पीरियड तक उसे इसी अवस्था में खड़ा रहने की सजा दी गई। इस बात की जानकारी अखिल भारतीय विद्याथी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे प्राचार्य की इस करतूत पर भडक़ गए।
Jay Shri Ram: स्कूल के गेट पर ताला जडक़र प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शुक्रवार को नटवर आत्मानंद स्कूल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और वहां बैठकर नारेबाजी (Jay Shri Ram) करने लगे। उन्होंने जय श्री राम बोलने पर सजा दिए जाने का विरोध किया तथा प्राचार्य को पद से हटाने की मांग की।
तहसीलदार ने दिया आश्वासन
अभाविप कार्यकर्ताओं व छात्रों द्वारा प्रदर्शन (Jay Shri Ram) की सूचना मिलते ही तहसीलदार शिव डनसेना समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर कार्यकर्ता प्राचार्य पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे। अंत में तहसीलदार ने मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
Jay Shri Ram: प्राचार्य का ये कहना
इस संबंध में प्राचार्य आरएस वर्गिस का कहना है कि वे 2 दिन से स्कूल ही नहीं गई हैं। निरीक्षण पर बाल मंदिर गई थी, वहीं शुक्रवार को कलम बंद हड़ताल थी तो नहीं गई। मैंने किसी भी छात्र को जय श्री राम (Jay Shri Ram) बोलने से मना नहीं किया है। आरोप गलत है।