Thursday, November 21, 2024

Luxury school education :  अच्छी शिक्षा लग्जरी है, मिडिल क्लास वालों के बस की बात नहीं’, 12 साल में करोड़ों खर्च होंगे, अपनी दोनों किडनी बेच दूं तब भी इंतेज़ाम नहीं, क्लास 1 में पढ़ रही बेटी की सालाना 4 लाख फीस देख छलका पिता का दर्द, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Luxury school education कूल की फीस को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ जाती है, एक ऐसी ही पोस्ट इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक पिता का दर्द छलक रहा है।

खबरनवीस डेस्क। Luxury school education स्कूल की फीस को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ जाती है, एक ऐसी ही पोस्ट इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक पिता का दर्द छलक रहा है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी अभी क्लास वन में पढ़ती है उसकी साल भर की फीस 4 लाख रूपये है। यह मीडिल क्लास वालों के बस की बाहर की बात है। Luxury school education अच्छी शिक्षा अब लग्जरी बन गई है, इसे मीडिल क्लास वाले तो अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। उसने बच्ची की फीस का कैलकुलेशन किया है कि 12 सालों में उसे करोड़ों रूपये खर्ज करने होंगे। वह कह रहा है कि मैं अपनी किडनी बेच कर भी यह फीस नहीं चुका सकता।

Luxury school education सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Luxury school education पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर स्कूलों के मनमानी फीस बढ़ाने और महंगी शिक्षा पर बहस छिड़ गई है। आप यह पोस्ट खुद देखिए और फिर अंदाजा लगाइए कि शिक्षा कितनी महंगी होती जा रही है।

यह भी पढ़ें : Minor girl raped: तांत्रिक ने 10वीं की छात्रा से किया रेप, मां के साथ कराने जाती थी बड़ी बहन का इलाज

शेयर किया फीस स्ट्रकचर

Luxury school education वैसे तो कहा जाता है कि सभी बच्चों को शिक्षा का समान अधिकार है लेकिन अगर आप अच्छे स्कूल में अपने बेटे या बेटी को पढ़ाना चाहते हैं तो उसकी फीस भरना शायद आपको भारी पड़े। एक पिता ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, Luxury school education पिता ने अपनी बेटी के स्कूल की फीस स्ट्रक्चर शेयर किया है। पोस्ट में पिता ने बताया कि यह फीस मिडिल क्लास के लोग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं।

जयपुर के स्कूल का मामला

इस पोस्ट को RJ ऋषभ जैन नाम के एक शख्स ने शेयर किया है। Luxury school education पोस्ट में एक पिता का दर्द छलका है, उनका कहना है कि अच्छी शिक्षा एक लग्जरी है , जिसे मिडिल क्लास अफोर्ड नहीं कर सकता है। उनकी पोस्ट में जयपुर के एक स्कूल के फीस स्ट्रक्चर को शेयर किया है। पिता का कहना है कि 20 लाख रुपये कमाने वाला शख्स भी अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में नहीं भेज सकता है।

दर्जनों खर्च से घिरा आम आदमी

उनका कहना है कि आपकी कमाई का 50% सरकार आयकर, जीएसटी, पेट्रोल पर वैट, रोड टैक्स, टोल टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स, कैपिटल गेन, भूमि रजिस्ट्री शुल्क में ही चला जाता है। Luxury school education इसके साथ ही टर्म इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम और पेंशन के लिए पीएफ, एनपीएस को भी शुल्क देना पड़ता है। इसके बाद आप अपने बच्चे की लाखों की फीस भरते हैं।

यह भी पढ़ें Ragging in college: होलीक्रॉस की छात्रा बोली- सीनियर्स करती हैं रैगिंग, कभी पैर फंसाकर गिराती हैं तो कभी…, मुझे पीटा और वीडियो भी बनाया

शिक्षा पर खर्च होंगे एक करोड़

12 साल में खर्च लगभग 1-1.2 करोड़ होंगे खर्च
एक यूजर ने कमेंट किया है कि 12 साल में खर्च किए गए लगभग 1-1.2 करोड़ रूपये हैं। Luxury school education यह वाकई बहुत अधिक फीस है। मिडिल क्लास के बस की बात नहीं है। इस मुद्दे पर बात किया जाना चाहिए, औऱ कोई समाधान निकाला जाना चाहिए, वरना पिता इसी दर्द में रहेगा कि वह अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पा रहा, यह गिल्ट उसे अंदर ही अंदर खा जाएहा। इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर लिखिए

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets