Thursday, April 3, 2025

IRC meeting in raipur : रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 20 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की दी स्वीकृति, अंबिकापुर में और सुधरेंगी सड़कें

रायपुर। IRC meeting in raipur केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) के 83वें अधिवेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान कटघोरा से अंबिकापुर NH-130 को फोर लेन करने एवं one time improvement में अंबिकापुर और प्रदेश में लगभग बीस हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री ने दी।

यह भी पढ़ें : Cg crime : पहले खुद शराब बेचने को कहा, फिर बढ़ाने लगे कमीशन, जांजगीर-चांपा में पुलिस के 2 जवानों पर वसूली का आरोप, UPI से फोन पे पर ली 3000 की रिश्वत, SP से शिकायत

IRC meeting in raipur केंद्रीय मंत्री से की थी मांग

विधायक राजेश अग्रवाल ने पत्र लिख कर एवं आज स्वयं भेंट कर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से यह मांग की थी और इसकी स्वीकृति हेतु उनका सहृदय आभार जताया। IRC meeting in raipur निश्चित ही इन परियोजनाओं से प्रदेश के विकास को गति देने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा।

Related articles

Jeet