iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे
iPhone15 price : एप्पल कंपनी लगभग कुछ सालों के अंतर में अपना एक नया सीरीज लॉन्च करती है।इस साल एप्पल 16 लॉन्च होने के बाद से आईफोन के जितने पुराने सीरीज के फोन थे लगभग सारे फोन के रेट में गिरावट देखने को मिला है । कई लोग iphone के महंगे होने की वजह से उसे खरीद नहीं पाते है पर अब आपके पास एक शानदार मौका है। 2024 के लास्ट में आईफोन 15 के रेट में फिर गिरावट देखने को मिला है । आईफोन 15 लगभग एप्पल कंपनी ने एक साल पहले यानी कि 2023 में लॉन्च किया था ।अभी यह एक साल ही पुराना हुआ है लेकिन इसके दाम घट चुके है।
अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह मौका सबसे शानदार है । ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।इस समय आप आईफोन 15 256जीबी स्टोरेज वाले फोन को काफी कम दाम में आप खरीद सकते है
आईफोन 15 के दम में गिरावट
फ्लिपकार्ट में आईफोन 15 का 256जीबी 79900 रुपए में लिस्टेड है ।हालांकि ग्राहकों के लिए इस समय फ्लिपकार्ट 13% डिस्काउंट देकर ऑफर कर रहे है । आपको इस समय iphone 15 256जीबी मात्र 68999 में खरीद सकते है । अगर आप इसे ऑडर करना चाहते है तो एक बार आप अपना एरिया पिन कोड जरूर चेक कर की आप जिस जगह में वहां फोन अवेबिलब है की नहीं
आप इसे अपने पुराने फोन के साथ एक्सचेंज भी कर के अपना पैसा बचा सकते है । फ्लिपकार्ट 60000 तक पुराने फोन के एक्सचेंज पर आपको डिस्काउंट करेगा हालांकि यह डिपेंड करता है कि आपका ओल्ड फोन किस कंपनी का है और कितना पुराना है साथ ही फोन का फिजिकल कंडीशन कैसा है
ALSO READ THIS :- वनरक्षक भर्ती 2024: क्या आपका परीक्षण स्थल बदल गया है? जानें नई जगह और सभी जरूरी जानकारी
फीचर्स से भरा है आईफोन 15
iphone 15 में आपको HDR 10+ के साथ 2000 पिक ब्राइटनेस मिलती है
आईफोन 15 में एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है ।साथ ही इसके 6.1 इंच की डिसप्ले भी दी गई है।
आईफोन 15 में आपको 256जीबी स्टोर्ज मिलेगी जिसमें की 6000 फोटोज आराम से सेव कर सकते है।
आईफोन 15 में आपको बैक कैमरा में 48 + 12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिलेगा
आईफोन 15 5g supported फोन है जिसमें की आप 5g का आनंद आराम से उठा सकते है