Tuesday, December 3, 2024

Instagram crime: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बनाते थे लड़कियों के “Dirty Picture”, फिर सोशल मीडिया पर करते थे वायरल, जब 1 युवती को बनाया शिकार तो हुए गिरफ्तार

Instagram crime: इंस्टाग्राम पर युवक करता था लड़कियों से दोस्ती, फिर गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उन्हें बदनाम करने उनकी फोटो एडिट कर बनाते थे अश्लील, युवती की रिपोर्ट पर हुए गिरफ्तार

सूरजपुर। Instagram crime: सूरजपुर जिले के एक गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों के फोटो एडिट कर अश्लील बनाते थे, फिर उसे गंदे मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल (Instagram crime) कर देते थे। ऐसा उन्होंने कई लड़कियों के साथ किया था। करंजी चौकी क्षेत्र की एक युवती के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया।

जब युवती को अन्य दोस्तों ने ये बात बताई तो उसने युवक से संपर्क किया और पूछा कि उसने ये क्यों किया। इसपर युवक उसे धमकी देने लगा। फिर युवती ने मामले (Instagram crime) की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक 20 वर्षीय युवती से सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवनगर महादेव पारा निवासी 18 वर्षीय देवनारायण प्रजापति उर्फ सोनू पिता राजेंद्र प्रजापति ने पहले इंस्टाग्राम में दोस्ती की।

चैटिंग के दौरान उसने युवती से फोटो मांग ली। फिर अपनी गर्लफ्रेंड ग्राम पंचायत झूमरपारा निवासी 20 वर्षीय बॉबी प्रजापति पिता बरेलाल प्रजापति के साथ मिलकर उसकी फोटो को एडिट (Instagram crime) कर अश्लील बनाया। इसके बाद गंदी तस्वीर व मैसेज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर वायरल कर दिया।

Also Read: Gangrape latest news: सरगुजा में किशोरी से गैंगरेप: सहेलियों के साथ घूमने गई थी वाटरफॉल, 2 लोग कर रहे थे बलात्कार, तीसरा देखता रहा

Instagram crime: पूछा तो युवक ने दी धमकी

इंस्टाग्राम पर जब युवती की गंदी फोटो (Instagram crime) और मैसेज वायरल होने लगे तो उसके दोस्तों ने उसे बताया। जब उसने युवक से पूछा कि वह उसे क्यों बदनाम कर रहा है? वह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएगी। इसपर युवक ने उसे धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करना है कर लो।

मेरा कुछ नहीं होगा, क्योंकि मैंने अपना मोबाइल गुम होने की शिकायत पहले ही थाने में कर दी है। युवक की ये बात सुनकर युवती ने पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की रिपोर्ट (Instagram crime) दर्ज कराई।

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

युवती की रिपोर्ट पर करंजी पुलिस ने आरोपी देवनारायण प्रजापति उर्फ सोनू व उसकी गर्लफ्रेंड बॉबी प्रजापति को गिरफ्तार कर शनिवार को दोनों को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

Also Read: IAS Priyanka Goel: खूबसूरती में किसी मॉडल से कम नहीं हैं IAS प्रियंका गोयल, अंतिम प्रयास में क्रैक किया था UPSC

Instagram crime: कई युवतियों के बनाए हैं गंदे फोटो और वीडियो

करंजी पुलिस का कहना है कि गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड लंबे समय से ये काम कर रहे हैं। दोनों ने दर्जनों युवतियों का इंस्टाग्राम (Instagram crime) में एडिटेड अश्लील वीडियो और फोटो पहले बनाया है। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। यह मामला सामने आने पर पुलिस जांच में जुट गई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets