Sunday, November 24, 2024

कोयला खदान विस्तार के लिए आयोजित जनसुनवाई का पहली बार सीधा प्रसारण

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर में केते कोयला खदान विस्तार के लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई जारी है। जिला प्रशासन की ओर से पहली बार जनसुनवाई का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया (यूट्यूब) पर किया जा रहा है। इसके लिंक को सरगुजा जिला प्रशासन के वेबसाइट पर साझा किया गया है। सुनवाई के दौरान लोग खुलकर अपनी बातें रख रहे हैं।

केते खुली कोयला खदान का आबंटन राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी को किया गया है। कंपनी ने कोयला खनन का कार्य आडानी समूह को दिया हुआ है। समूह की ओर से राजस्थान विद्युत उत्पादन कंपनी के लिए उदयपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थित गांव केते के करीब पर्यावरणीय लोक सुनवाई जारी है। आने वाले दिनों में कोयला खनन के लिए कंपनी को खदान विस्तार के लिए जमीन की जरूरत है।

इसके लिए कंपनी की ओर से पर्यावरणीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। सुनवाई में उठने वाले मद्दे को लोग सीधा देख सके और इस पर अपनी राय व्यक्त कर सकें। इसके लिए सरगुजा कलेक्टर ने विशेष पहल की है। पहली बार जनसुनवाई का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता अपर कलेक्टर सुनील नायक कर रहे हैं। जबकि सुनवाई में क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकरी विजय पोर्ते उपस्थित हैं। सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह जनसुनवाई चल रही है। इसमें शामिल होने के लिए प्रभावित गांव के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets