0 रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली एचएचबी कोच वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के दोनों तरफ लगाया गया है सामान्य कोच
रायपुर। इंडियन Railway Updates: रेलवे द्वारा आनेवाले दिनों में छत्तीसगढ़ से चलने वाली यात्री ट्रेनों में यात्रियों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे यात्रियों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी। ऐसा देखा जा रहा है कि यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नही मिलने से असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। खासकर लंबी यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसे में रेलवे द्वारा समर सीजन में चलने वाली 20 यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में अधिकांश यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी।
21 और 24 मई को मिलेगी अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
हम आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।
गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 21 मई को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 24 मई को यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
इन 20 ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
बताया जा रहा है कि रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली एचएचबी कोच वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के दोनों तरफ सामान्य कोच लगाया गया है।
ट्रेनों के इंजन तरफ व गार्ड बोगी के तरफ जनरल कोच वाले यात्री कोच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इंटर सिटी, दुर्ग-निजामुद्दीन, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना, बिलासपुर-एरणाकुलम, बिलासपुर-पुणे, बिलासपुर-चेन्नई,
दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस, नौतनवा एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बेतवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अगले सप्ताह से दो से तीन, 4 दिनों के लिए इन ट्रेनों के आगे-पीछे जनरल कोच लगाकर यात्रियों को सफर की सुविधा मिलेगी।