Indian Railway: अंबिकापुर-जबलपुर, जबलपुर-अंबिकापुर, बिलासपुर रीवा समेत दर्जन भर ट्रेनें रहेंगी बाधित, यदि रिजर्वेशन करा लिया है तो करा लें कैंसल वर्ण पड़ जायेंगे परेशानी में
अम्बिकापुर। अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर सहित दर्जन भर ट्रेन करीब 4 से 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान इन ट्रेनों (Indian Railway) से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने भी इन ट्रेनों में पहले से ही बुकिंग कर ली है तो तिथि को जांच लें। यदि इन तिथियां में अपने टिकट बुक कराई है तो जल्दी से कैंसिल कर लें। ये ट्रेनें 16 नवंबर से 20 नवंबर तक बंद रहेंगी। इसकी वजह तीसरी लाइन के कमिशनिंग का कार्य होना है।
हम आपको बता दें कि बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन कमीशनिंग कार्य के कारण अंबिकापुर-जबलपुर, बिलासपुर- रीवा, रीवा-चिरमिरी समेत करीब 10 एक्सप्रेस ट्रेनों और आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 4-5 दिनों तक बाधित रहेगा।
बिलासपुर मंडल के करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग के लिए चलने वाले एनआई कार्य की वजह से जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन संख्या 11265 आगामी 16 नवंबर से 19 नवंबर तक तथा अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन 17 से 20 नवंबर तक बाधित रहेगी।
Indian Railway: ये ट्रेनें भी रहेंगी बंद
जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन के अलावा इन दिनों में बिलासपुर-रीवा, रीवा-बिलासपुर, रीवा-चिरमिरी, चिरमिरी-रीवा समेत कई ट्रेनों का परिचालन भी बंद रहेगा।