Thursday, December 5, 2024

Indian Railway: बलरामपुर-गढ़वा नवीन रेल लाइन के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के इन 15 गांवों की जमीनों का होगा अधिग्रहण, आया आदेश

Indian Railway: बलरामपुर तहसील के 12 तथा रामानुजगंज तहसील के 3 गांव की जमीनें शामिल

अंबिकापुर। Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) शहडोल द्वारा एक आदेश जारी कर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के 15 गांवों की निजी और शासकीय जमीनों का अधिग्रहण करने कहा गया है।

दरअसल रेल मंत्रालय द्वारा बलरामपुर-गढ़वा नवीन रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है। यही वजह है कि उक्त रेल लाइन में पड़ने वाले बलरामपुर तहसील के 12 और रामानुजगंज तहसील के 3 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण होगा।

Indian Railway: ये आया है आदेश

जिन 15 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है, उनमें सामिल है ये गाँव amdanda,महाराजगंज, सूरा, जवाहरनगर,जावर,भवानीपुर,turridih,ओबरी,नवाडीह खुर्द,लुर्घुत्ता,तातापानी,बुल्गांव

यह भी पढ़े:- जुआ खेलने का शौक तो था, पर अब जेल की हवा खानी पड़ेगी!” पढ़िए खबर

इस रेलवे लाइन के बनने से न केवल बलरामपुर और गढ़वा के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, बल्कि इससे क्षेत्रीय आर्थिक विकास और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस रेल लाइन के माध्यम से आसपास के गांवों के लोगों को यातायात सुविधाओं का लाभ मिलेगा और उनकी आजीविका के नए अवसर खुलेंगे।

परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां एक ओर कुछ लोग इसे विकास की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं, वहीं कई ग्रामीण अपनी जमीनों के अधिग्रहण को लेकर चिंतित हैं। वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनके जमीनों का उचित मुआवजा और पुनर्वास की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

भूकंप के झटके से मची अफ़रा-तफ़री, क्या आपने भी किया महसूस

भूकंप के झटके से मची अफ़रा-तफ़री, क्या आपने भी...

सरगुजा में दिखे बाघ के Pugmark, 2 जानवरों को भी उतारा मौत के घाट, जांच में जुटा वन अमला

देवगढ़ वन परिक्षेत्र में दिखे Pugmark, मार्क्स गुरुवार के...
Shubham
Mishra Sweets