Tuesday, April 1, 2025

चौथे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर भारत ने किया कब्ज़ा

पहले बल्लेबाजी के लिए आई जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में 153 रन का लक्ष्य रखा

खबर-नवीस/खेल डेस्क। क्रिकेट में इंडिया टीम का जलवा जारी है। कल हुए चौथे T20 मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। सीरीज का आखरी मुकाबला आज खेला जाएगा।

टॉस गांवकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 153 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान रज़ा ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 46 रन बनाये, तदिवनाशे मरुमानी 32 और वेसले मधवरे ने 25 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी ने 93 और गिल ने 58 रन बनाए और दोनों अंत तक नाटआउट रहे।

Related articles

Chahal’s divorce : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आया फैसला, 4 साल बाद टूटा रिश्ता

Chahal's divorce भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री...
Jeet