Incident in cg दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तांदुला नहर में दो युवक बह गए हैं। पिछले 12 घंटे से दोनों युवको की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चला है। पूरा घटनाक्रम सेलूद से लगे तांदुला बड़े नहर की है।
दुर्ग. Incident in cg दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तांदुला नहर में दो युवक बह गए हैं। पिछले 12 घंटे से दोनों युवको की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चला है। पूरा घटनाक्रम सेलूद से लगे तांदुला बड़े नहर की है।
Incident in cg पैर धोने उतरे थे युवक
SDOP अनूप लकड़ा ने बताया कि रविवार शाम लगभग 4 बजे दो युवक कार से आए थे। दोनों हाथ पैर धोने के लिए नहर में उतरे। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह नहर में नीचे गिर गया। जिसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी उतरा लेकिन दोनों नहर के तेज बहाव में बह गए। नहर में फिलहाल 15 फीट पानी है। Incident in cg पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण अभी तक दोनों युवकों का शव बरामद नहीं किया गया है।
मंत्रालय ने पदस्थ थे दोनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाले युवक की पहचान प्रहलाद यादव धनोरा निवासी और बोरसी निवासी नरेंद्र ध्रुव के रूप में की गई है। दोनों युवक रायपुर मंत्रालय में पदस्थ थे। फिलहाल दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पहुंच गए हैं और वह लगातार रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने की बात कर रहे हैं।
बोट लेकर उतरी SDRF
SDRF की टीम सुबह से ही नहर में बोट लेकर उतरी है। लगभग 5 किलोमीटर के एरिया में जाली लगाकर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। Incident in cg SDRF का कहना है कि नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है। जिसके चलते नेट में ही दोनों युवकों के फंसने की संभावना है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।