Dhamtari Father Son Murder Suicide: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुदखुशी कर ली।
धमतरी। Dhamtari Father Son Murder Suicide: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को पिता-पुत्र की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया। एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल दोनों की लाश को बरामद कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला अर्जुनी थाना इलाके के बोड़रा गांव का है। जहां मृतक पिता गोपेश्वर साहू ने रामनवमी की रात अपने बेटे की बेरहमी से जान ले ली। अर्जुनी पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे के साथ बोड़रा में रहता था। आरोपी गोपेश्वर साहू पूर्व में च्वॉयस सेंटर का संचालन किया करता था। आरोपी पिता नशे का आदि था और अक्सर नशे में धुत रहता था। नशे की वजह से उसका अक्सर पत्नी से विवाद भी होता था।
इकलौते बेटे को पटक कर मार डाला
ग्रामीणों के मुताबिक, युवक ने रविवार को 6 वर्षीय अपने इकलौते बेटे को पटक कर मार डाला और फिर फांसी के फंदे पर लटक गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच के बाद ही इस घटना के पीछे का कारण सामने आ सकेगा। आखिर पिता ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इस बात का पता पुलिस लगाने में जुटी है।
लोगों में भय का माहौल
बोड़रा गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस घटना ने दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी क्रूरता से हुई हत्या और आत्महत्या ने उन्हें झकझोर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन पूछताछ के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल मामले की तफ्दीश जारी है।