Thursday, April 3, 2025

छत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्ल्यू को जुआ एक्ट में जांच और कार्यवाही का मिला अधिकार

राज्य सरकार ने अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो के लिए अधिसूचना जारी की है

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकार ने एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को जुआ एक्ट की सभी धाराओं में जांच और कार्यवाही करने का अधिकार प्रदान किया गया है। राज्य सरकार ने यह अधिकार देने के लिए नियमों में आवश्यक बदलाव किए हैं।

इस अधिसूचना का उद्देश्य राज्य में जुआ एक्ट के तहत हो रहे अपराधों की जांच और उन पर प्रभावी कार्यवाही करना है। एसीबी-ईओडब्ल्यू को यह अधिकार मिलने से जुआ एक्ट के तहत अपराधों पर नियंत्रण और रोकथाम में महत्वपूर्ण प्रगति होने की उम्मीद है।

Related articles

Jeet