Crime News: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने शनिवार तड़के टोना-टोटका और आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है। इस वारदात से इलाके में हड़ंकप मच गया है।
भिलाई। Crime News: भिलाई के शांत इलाके सुंदर नगर में आधी रात एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया। शनिवार तड़के टोना-टोटका और आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में हड़ंकप मच गया है। बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे के सामने मुर्गे की बलि देकर घर के सामने फेंका गया है। कटे नींबू में सुई चुभोकर, सफेद कपड़े पर सिंदूर और काली चूड़ियां फेंककर जाते 2 युवक CCTV कैमरे में कैद हुए हैं।
घर के बहार फेंका टोना-टोटका का सामान
यह पूरा मामला छावनी थाना के कैंप 1 सुंदर नगर का है। जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले में रहने वाले एस. नरेश शनिवार सुबह 4 बजे जब वे सोकर उठे और घर का दरवाजा खोला तो उसे मुर्गे की बलि देकर सफेद कपड़ा, सिंदूर, नींबू में चुभी सुइयाँ और काली चूड़ियां दिखी। यह दृश्य इतना भयावह था कि नरेश उठे और दरवाजा खोला तो वह डर के मारे कांप गए। उन्होंने फौरन दरवाजा बंद कर दिया और पत्नी रामुलम्मा को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी।
पीड़िता ने फोन कर इसकी जानकारी अपने बेटे की दी। बेटा एस बाला राजू घर पहुंचा और छावनी थाने में इसकी शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस के बाद टोना टोटका का सामान हटाया गया। एस नरेश की पत्नी का कहना है कि उनका बेटा मोहल्ले में लोगों की मदद करता है इसलिए कुछ लोगो को इससे तकलीफ हो रही है।

दूसरी घटना
इतना ही नहीं नरेश के पड़ोस में रहने वाले बी विक्की के घर को भी आरोपियों ने शुक्रवार रात निशाना बनाया। उन्होंने विक्की के घर के बाहर गेट से पेट्रोल कमरे के अंदर डाला और फिर आग लगा दी। गनीमत यह रही गेट लोहे का था और गेट के बाहर से विक्की के घरवाले सोए थे तो जाग गए। बता दें कि इससे पहले भी आरोपियों ने बाला राजू के खिलाफ पेवर ब्लॉक से बने पॉथवे पर गाली और अश्लील शब्द लिखे थे। इसके साथ ही 5 नवंबर 2024 में बी विक्की के घर के बाहर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया था।

CCTV फुटेज में चेहरे ढंके दो युवक कैद
पीड़िता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें दो युवक अपने चेहरे कपड़े से ढंके हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक मुर्गा का गला काटा और उसे एस नरेश के घर की बाउंड्री के अंदर फेंका। साथ ही एक कपड़े में लाल सिंदूर, काली चूड़ी, कटे नींबू, जिसमें सुई घुसी हुई फेंका और भागते दिखाई दे रहे हैं। वे वारदात को अंजाम देकर चुपचाप चले जाते हैं। फिलहाल छावनी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।