Thursday, November 21, 2024

IIT Bhilai के दीक्षांत में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, 26 अक्टूबर को होगा समारोह, जानिए विश्वविद्यालय के कार्यक्रम से कितना अलग होता है आईआईटी का कन्वोकेशन…

IIT Bhilai आईआईटी भिलाई का दीक्षांत समारोह (कॉनवोकेशन) 26 अक्टूबर को होगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। राष्ट्रपति का यह प्रथम भिलाई आगमन होगा।

भिलाई . IIT Bhilai आईआईटी भिलाई का दीक्षांत समारोह (कॉनवोकेशन) 26 अक्टूबर को होगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। राष्ट्रपति का यह प्रथम भिलाई आगमन होगा। आईआईटी भिलाई इस बार एक साथ दो बैच के विद्यार्थियों और रिसर्च स्कॉलर्स को उपाधियां देने जा रहा है। इस समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू टॉपर्स को अपने हाथों से डिग्रियां देंगी। शुक्रवार को केंद्र शासन ने आईआईटी भिलाई IIT Bhilai को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने की सूचना भेजी है। इसके बाद आईआईटी भिलाई दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुट गया है।

यह भी पढ़ें : Road accident: मातम में बदलीं दशहरा की खुशियां, NH पर स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, ऑन द स्पॉट डेथ

IIT Bhilai का तीसरा दीक्षांत समारोह

यह कार्यक्रम IIT Bhilai के सभागार में कराया जाना है, जिसमें तीन सौ से अधिक शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल होंगे। कुल संख्या आईआईटी से जल्द जारी की जाएगी। बता दें कि, IIT Bhilai का प्रथम दीक्षांत समारोह 29 अक्टूबर 2021 को हुआ था। दूसरा दीक्षांत जीईसी कैंपस ऑडिटोरियम में हुआ था। इस तरह यह आईआईटी भिलाई का तीसरा दीक्षांत समारोह हैं।

पहले पहुंचेंगी एनआईटी रायपुर

IIT Bhilai के 26 अक्टूबर को दीक्षांत से पहले राष्ट्रपति मुर्मू एनआईटी रायपुर में 25 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। एनआईटी में शाम 3.30 से 4.30 बजे तक यानी एक घंटा वें रायपुर में रहेंगी। इसके बाद अगले दिन भिलाई प्रस्थान करेंगी। राष्ट्रपति संभवता: 24 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंच सकती हैं।

डिजिटल फॉर्मेट में मिलेगी उपाधि

IIT Bhilai ने दीक्षांत समारोह के जरिए डिजिटल इंडिया मुहिम को प्रमोट करते हुए शानदार पहल की शुरुआत की है। इसके तहत दीक्षांत में शामिल विद्यार्थियों को उनकी उपाधि पेन ड्राइव में दी जाएगी। यानी उनका सर्टिफिकेट डिजिटल फार्मेट में होगा। समारोह में एक हार्डकॉपी भी दी जाएगी, लेकिन ओरिजनल सर्टिफिकेट डिजिटल फार्मेट में ही रहेगा। उनके सर्टिफिकेट डिजी लॉकर में भी सुरक्षित होंगे।

इस तरह होगा ड्रेसकोड

आईआईटी भिलाई IIT Bhilai के इस दीक्षांत समारोह के लिए फिलहाल ड्रेस कोर्ड के बारे में सूचना जारी नहीं की गई है। आने वाले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पूर्व में हुए दीक्षांत समारोह में विद्यार्थी कॉर्पोरेट लुक में नजर आए थे। ऐसा कुछ इस बार भी देखने को मिल सकता है। पूर्व में लडक़े और लड़कियां दोनों को खास दीक्षांत के लिए तैयार जैकेट दी गई थी। एक तरह की नेहरू जैकेट के को लेकर संभावना बन सकती है। दीक्षांत में फॉर्मल ट्रेंड नजर आएगा। इस समारोह में विद्यार्थियों के चुनिंदा परिजनों को बुलाए जाने को लेकर भी तैयारी है।

यह भी पढ़ें : Carmel School Ambikapur: कार्मेल स्कूल पर सख्ती, कलेक्टर ने कक्षा संचालन की अनुमति निरस्त करने शिक्षा विभाग के सचिव को लिखा पत्र

यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण

आईआईटी IIT Bhilai के दीक्षांत समारोह को यूट्यूब के माध्यम से लाइव देख पाएंगे। समारोह का प्रसारण यूट्यूब के साथ आईआईटी की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश के आम शहरी भी इस दीक्षांत समारोह के साक्षी बनेंगे, वहीं विद्यार्थियों के जो परिजन इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, उनको भी अपने होनहार को उपाधि लेते हुए देखने का गौरव मिलेगा। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आईआईटी IIT Bhilai वेबसाइट के स्ट्रीमिंग बटन पर क्लिक करना होगा। समारोह के कुछ दिन पहले इसका सेटअप तैयार किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह 26 अक्टूबर को होना है। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। इसके संबंध में केंद्र से सूचना मिल गई है। समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है।
प्रो. राजीव प्रकाश, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets