Tuesday, January 28, 2025

Hyundai Creta EV : Tata और Mahindra के बाद अब Hyundai की भी इलेक्टिक व्हीकल में एंट्री, creta lovers को मिलेगा तोहफा, जानिए खासियत

Hyundai Creta EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बाढ़ सी आ गई है बावजूद इसके Hyundai इस मामले में पीछे छूट गई है। हुंडई ने इसे पहले Kona और Ioniq जैसी इलेक्ट्रिक कारें पेश की मगर उनमें कंपनी को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। मगर अब Creta EV से Hyundai को काफी उम्मीदें हैं जो बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है।

यह भी पढ़ें : Change wife and murder: जिसके साथ पत्नी भाग गई, उसकी वाली को उठा लाया अपने घर, फिर 6 महीने में कर दी हत्या

Hyundai Creta EV: फीचर्स भी खास

Hyundai Creta EV के स्पाई शॉट्स से इसमें मौजूद फीचर्स की जानकारी मिलती है। क्रेटा ईवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। किसी भी ईवी की तरह, इसमें बेहतर रेंज के लिए एक इंक्लुडिंग फ्रंट नोज़ और एयराडायनेमिक रूप से डिज़ाइन किए गए एलॉय व्हील होंगे। स्पाई शॉट्स के आधार पर, क्रेटा ईवी में बिल्कुल Hyundai Creta EV नया स्टीयरिंग व्हील, एक ट्विन डिजिटल डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें आदि मिलेंगी ईवी एसयूवी अपने इंटरनल कम्बशन इंजन सिबलिंग की तरह लेवल 2 ADAS से लैस होगी।

यह भी पढ़ें : Accident in cg : छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, CSEB कर्मी के बेटे ने बाइक सवारों को कार से कुचला, दो की मौत, 3 घायल, आरोपी युवक ने किया सरेंडर

Hyundai Creta EV: बैटरी

हुंडई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर बैटरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि क्रेटा ईवी में एंट्री-लेवल कोना ईवी के समान 45 kWh की बैटरी होगी। इससे लगभग 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है।Hyundai Creta EV जिसमें 138 बीएचपी और 255 एनएम का टॉर्क मिलेगा। क्रेटा ईवी एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और आने वाली मारुति सुजुकी ईवीएक्स से मुकाबला करेगी। जेडएस ईवी 50.3 kWh की बैटरी पर काम करती है, जबकि मारुति की पहली ईवी दो बैटरी विकल्पों 48 kWh और 60 kWh के साथ आएगी। इस बीच, नई कार, कर्व ईवी, दो बैटरी वेरिएंट – 45 kWh और 55 kWh पेश करेगी।

sankalp

Related articles

Marry Christmas: क्रिसमस से जुड़ी 5 सबसे विचित्र परंपराएं, जिन्हें जानकार नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Marry Christmas क्रिसमस ईसाइयों का सबसे खास त्योहार है, जिसकी लोकप्रियता दुनियाभर...
Shubham
Mishra Sweets