Sunday, April 27, 2025

होटल के स्विमिंग पूल में मिली हैदराबाद के मार्केटिंग मैनेजर की लाश, इस हाल में देख कर्मचारियों के उड़े होश, मची खलबली

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हैदराबाद के मैनेजर की लाश होटल के स्विमिंग पुल में मिली है। वो अपनी कंपनी के टूर पर छत्तीसगढ़ आए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बिलासपुर। Bilaspur News: जिले के देवरीखुर्द क्षेत्र स्थित होटल रेड डायमंड में हैदराबाद से आए एक मार्केटिंग मैनेजर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान एम. जे. फारूक के रूप में हुई है, जो कंपनी के कार्य से बिलासपुर आए थे और होटल में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम फारूक होटल के स्विमिंग पुल में नहाते समय पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद फारूख (54) एग्रो कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में मैनेजर थे। 24 अप्रैल को क्लाइंट विजिट के सिलसिले में बिलासपुर आए थे। दिन भर काम निपटाने के बाद मोहम्मद फारूख देर शाम होटल पहुंचे। जहां अपने रूम नंबर 211 में चेक इन करने के बाद नहाने के लिए होटल परिसर में बने स्विमिंग पुल गए। इस दौरान वो स्विमिंग पुल में नहा रहे थे। काफी देर तक वो पानी में ही डूबे रहे, तब कर्मचारियों ने स्विमिंग पुल में जाकर देखा। तब उसकी लाश पानी में तैर रही थी।

Read More: Student Gangrape And Murder Case: गैंगरेप के बाद मर्डर! जंगल में नग्न मिली 8वीं कक्षा की छात्रा की लाश, धारदार हथियार से रेता गला, फिर… घसीटने के भी निशान

जांच में जुटी पुलिस

लाश देख आनन-फानन में होटल कर्मचारी ने इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने नहाते समय डूबने से मौत की वजह बताई है। फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल समेत अन्य दस्तावेजों की जांच कर मौत की वजह तलाश रही है। घटना के बाद होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। अब यह मामला हत्या है या हादसा इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

परिजन का आया था कॉल

बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस होटल में उसके मोबाइल, पर्स और बैग की जांच कर रही थी, तभी उनके मोबाइल पर परिजन का कॉल आ गया। वो मोहम्मद फारूख से बात करना चाह रहे थे। पुलिस ने कॉल रिसीव कर उन्हें हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद रात में ही परिजन बिलासपुर के लिए रवाना हुए।

Related articles