Thursday, November 21, 2024

पत्नी के थे अवैध संबंध, गुस्साए पति ने पीट-पीटकर की हत्या, दफनाने खोद रहा था गड्ढा तो पहुंच गई पुलिस

0 मैनपाट में युवक ने दिया वारदात को अंजाम, कमारे गया था बाहर, जब लौटा तो पता चला कि पत्नी के गांव के ही एक अन्य युवक से हैं अवैध संबंध, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुर। मैनपाट के सरभंजा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार की दोपहर एक युवक ने अवैध संबंध पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसे दफनाने घर के दरवाजे के पास ही गड्ढा खोद रहा था। पड़ोसी ने जब यह नजारा देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरभंजा निवासी जडही मझवार 44 वर्ष मजदूरी करता है। उसकी 2 बेटियां व एक बेटा है। फिलहाल वह अपनी पत्नी पनचिहरी 37 वर्ष व 13 वर्ष की बेटी व 10 वर्षीय बेटे के साथ रह रहा था। बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है।

रविवार को पुत्री व पुत्र रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान पति-पत्नी घर पर ही थे। पति को मार्च महीने में ही पता चला था कि उसके गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोपहर करीब 1 बजे उनके बीच विवाद हो गया। इससे गुस्साए पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला।

दफनाने के लिए खोद रहा था गड्ढा, पुलिस ने पकड़ा

पत्नी की हत्या करने के बाद वह शव को दफनाने घर के ही दरवाजे पर फावड़े से गड्ढा खोदने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचा और देखा कि पनचिहरी मृत पड़ी है। उसे यह समझते देर नहीं लगी कि वह पत्नी को दफन करने गड्ढा खोद रहा है। इसकी सूचना उसने तत्काल डायल 112 टीम को दी।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो आरक्षकों को देखकर वह भागने लगा, जिसे उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

कमलेश्वरपुर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मां की हत्या व पिता के जेल चले जाने से बच्चे रोने-बिलखने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को आरोपी के भाई के सुपुर्द कर दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets