Sunday, April 13, 2025

पहले दोनों ने साथ बैठकर पी शराब, फिर अचानक पति ने खो दिया आपा.. और कर दिया ये कांड

Crime News: शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पहने दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। तभी अचानक…

Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बाजार से मछली खरीद कर लाया था। घर में दोनों पति-पत्नी साथ बैठकर शराब पीए और मछली खाए। फिर शराब के नशे में मामूली घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल किया है। मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम धौरासांड बाघटोली की है।

जानकारी के अनुसार, 10 अप्रेल को मामले में प्रार्थिया कुसबा सिदार पति अनिल सिदार जाति गौड़ उम्र 35 वर्ष साकिन धौरासांड बाघटोली ने रिपोर्ट दर्ज कराया, कि ग्राम धौरासांड बाघटोली निवासी नन्दलाल सिदार ने अपनी पत्नी नानमती बाई की घर में शराब के नशे में टांगी से मारकर हत्या कर दी है।

Crime News: खाट में पड़ी रही पत्नी की लाश

इस सूचना पर थाना फरसाबहार पुलिस के द्वारा तस्दीक के लिए तत्काल ग्राम धौरासांड आरोपी नन्दलाल सिदार के घर पहुंचकर तस्दीक करने पर पाया गया कि घर में मृतिका नानमती बाई का शव खाट में है। जिसके सिर में धारदार हथियार से मारने का निशान था।

Read more: मैं ज्यादा चिकन खाऊंगा… इस बात पर दो सगे भाईयों में मारपीट, देने लगे जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

वहीं डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में लगी चोट के कारण, अत्यधिक खून के बहने से मृत्यु होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी नन्द लाल सिदार के विरुद्ध हत्या के लिए बीएनएस की धारा 103-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने टांगी की जब्त

Crime News: पुलिस की पूछताछ में आरोपी नंदलाल सिदार ने बताया कि, घटना दिनांक 9 अप्रेल को गांव में सप्ताहिक बाजार था, जहां से वो मछली खरीद कर लाया था। इसी दौरान मृतिका नानमती बाई व आरोपी नन्दलाल सिदार दोनो ने पहले मछली के साथ शराब पी और खाना खाने के बाद, किसी मामूली बात पर मृतिका नानमती बाई व आरोपी के मध्य पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने पर, जिस पर आरोपी नंदलाल सिंह सिदार ने आवेश में आकर, घर में रखे टांगी से वार कर मृतिका नानवती बाई की हत्या कर दी।

Related articles