Hunting in cg बस्तर जिले के माचकोट रेंज के अंतर्गत ग्राम तरईगुड़ा के घर का ताला तोड़कर चीतल का मांस, टंगिया, चाकू आदि वन विभाग की टीम ने पहुंचकर जब्त किया। बताया जा रहा है कि, 5 ग्रामीण चीतल का शिकार कर मांस को खाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वन विभाग टीम के पहुंचने से पहले ही गांव से फरार हो गए थे।
जगदलपुर। Hunting in cg बस्तर जिले के माचकोट रेंज के अंतर्गत ग्राम तरईगुड़ा के घर का ताला तोड़कर चीतल का मांस, टंगिया, चाकू आदि वन विभाग की टीम ने पहुंचकर जब्त किया। बताया जा रहा है कि, 5 ग्रामीण चीतल का शिकार कर मांस को खाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वन विभाग टीम के पहुंचने से पहले ही गांव से फरार हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माचकोट परिक्षेत्र के बीट गार्ड को मुखबीर से सूचना मिली कि, ग्राम तरईगुड़ा के 5 ग्रामीणों ने चीतल का शिकार कर ग्रामीण के घर में चीतल का मांस पका रहे हैं।
सभी आरोपी हुए फरार
इस पर सीसीएफ आरसी दुग्गा, डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसडीओ देवलाल दुग्गा, योगेश रात्रे एवं माचकोट परिक्षेत्र अधिकारी सूर्य प्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में 8 लोगों की रात लगभग 9 बजे तरईगुड़ा गांव पहुंचे। वहां ग्रामीण के घर में ताला लगा होने से पंचनामा कर ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां चूल्हे में दो गंज मांस मिला। घर के बाहर टंगिया, चाकू मिला। Hunting in cg मांस, दो गंज, टंगिया, चाकू को जप्त कर वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गांव के ग्रामीणों से बातचीत की तो पता चला कि, जो घर में मांस मिला वहां का ग्रामीण सहित पांचों ग्रामीण फरार हो गए थे।
Read more: बड़ा हादसा! अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से लदी पिकअप पलटी, 30 घायल, 6 की हालत गंभीर

Hunting in cg होगी कड़ी कार्रवाई
वन विभाग जगदलपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा एवं वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने वन्यजीव अपराध अवैध शिकार रोकने वन अमलो को तत्पर रहने और स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी कि, क्षेत्र में अवैध कटाई, वन्यजीवों का शिकार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Hunting in cg इस मामले में वन विभाग और स्थानीय पुलिस मिलकर फरार आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।