Humanity shamefulM: मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने, महिला अपनी 2 बेटियों को स्कूटी में बैठाकर जा रही थी मायके, रास्ते में कार सवारों ने मारी टक्कर
अंबिकापुर। Humanity shameful: एक महिला अपनी 2 बेटियों को स्कूटी में बैठाकर मायके जा रही थी। इसी दौरान घुनघुट्टा पुलिया के पास कार सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी। इससे महिला व उसकी बेटियां गिरकर बेहोश हो गईं। इस दौरान कार से उतरे युवकों ने उन्हें अस्पताल न ले जाकर महिला के पर्स में रहे 40 हजार रुपए व उसके जेवर लूटकर फरार (Humanity shameful) हो गए। इधर तीनों मां-बेटी सडक़ पर ही कराहते रहे। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मानवता को शर्मसार करने वाला मामला शहर से लगे घुनघुट्टा पुलिया के पास शनिवार की शाम हुई। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी खुर्द निवासी 43 वर्षीय महिला पुषा सेमरिया पति राजेश सेमरिया अपनी 15 व 13 साल की 2 बेटियों के साथ स्कूटी से अपने मायके ग्राम छिंदकालो जाने निकली थी।
इस दौरान उसने पर्स में कैश व जेवर भी रखे थे। रास्ते में वह घुनघुट्टा पुलिया के पास पहुंची ही थी कि सामने से तेज रफ्तार कार सवार युवकों स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे महिला व उसकी दोनों बेटियों सडक़ पर इधर-उधर (Humanity shameful) जा गिरी। सिर में चोट लगने से तीनों बेहोशी की हालत में आ गईं।
Humanity shameful: कार सवारों को नहीं आई शर्म
महिला व उसकी दोनों बेटियों को बेहोशी की हालत में देख कार सवार युवकों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय शर्मनाक (Humanity shameful) हरकत शुरु कर दी। उन्होंने महिला का पर्स उठा लिया तथा उसके गले से मंगलसूत्र व अन्य जेवर उतार लिए। इसके बाद कार लेकर फरार हो गए।
होश आने के बाद बेटियों ने पिता को किया फोन
थोड़ी देर बाद जब मां-बेटियों को होश आया (Humanity shameful) तो बेटी ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता बदहवास अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। फिर तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार की रात महिला की मौत हो गई। वहीं दोनों बेटियों का इलाज रविवार तक चला।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
सूचना पर पुलिस ने अज्ञात कार सवारों (Humanity shameful) के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। वहीं पीएम पश्चात पुलिस ने रविवार को महिला का शव उसके पति के सुपुर्द कर दिया। मां की मौत से बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।