Huge road accident: अंबिकापुर रायगढ़ NH पर काराबेल पुलिया पर देर शाम हुआ हादसा, तीनों युवकों की मौके पर ही मौत
अंबिकापुर। अंबिकापुर रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर सीतापुर थाना अंतर्गत काराबेल पुलिया पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे (Huge road accident) में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार की शाम करीब 7 बजे हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया।
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल में रविवार की शाम 7 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर ( Huge road accident) मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि 2 युवक बाइक से गिरकर पुलिया की रेलिंग से टकरा गए।

जबकि तीसरा युवक पुलिया के नीचे पुरानी सड़क पर जा गिरा। हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि लखनपुर के गुमगा निवासी विनोद पैंकरा अपने 2 साथियों के साथ रायगढ़ से मजदूरी कर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
Huge road accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
हादसे (Huge road accident) के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर सीतापुर अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया।