Saturday, January 4, 2025

Huge road accident: खड़े ट्रक से जा टकराए एक बाइक पर सवार 4 युवक, 3 की मौत, एक की हालत नाजुक

Huge road accident: 3 परिवारों के लिए मातम में बदलीं नए साल की खुशियां, स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार में थे बाइक चालक

जशपुर। जशपुर-समडमा स्टेट हाइवे पर मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार 4 युवक सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 युवकों की मौके पर ही मौत (Huge road accident) हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। हादसे में 3 युवकों की मौत से उनके परिवार की नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।

जशपुर जिले के ग्राम बांसाझांल निवासी दीपसन टोप्पो 18 वर्ष, एलेंस तिर्की 18 वर्ष, रोहित चौहान 17 वर्ष व आदित्य बड़ा 18 वर्ष चारों दोस्त थे। चारों रात में एक ही बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। वे तेज रफ्तार (Huge road accident) में बाइक चला रहे थे।

Huge road accident
Bike collided with truck

इसी बीच रात करीब 10.30 बजे जशपुर-समडमा स्टेट हाइवे पर सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों का सिर पहले ट्रक से फिर आपस में टकरा (Huge road accident) गए। इससे गंभीर चोट लगने से दीपसन, एलेंस व रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

Also Read: Dirty pictures: ब्वायफ्रेंड ने मंगेतर को भेज दी गर्लफ्रेंड के साथ ली गईं आपत्तिजनक तस्वीरें, टूटी शादी, बोला- तुम्हे किसी और की नहीं होने दूंगा

Huge road accident: घायल युवक की हालत भी नाजुक

घटनास्थल से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने 3 युवकों को जांच पश्चात मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल (Huge road accident) आदित्य बड़ा को आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे से 3 परिवार के नए साल की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets