Tuesday, April 1, 2025

Huge Road Accident: PM मोदी के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ता समेत 2 की मौत, पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार बोलेरो, 7 घायल…

PM Modi CG Visit: GPM जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने बिलासपुर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सोन नदी के पुल के नीचे गिर गई।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। Huge Road Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बड़ा सड़क हादसा हो गया है। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ ताराबहरा के रहने वाले भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ से भरी बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सोन नदी से नीचे गिर गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

यह घटना कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी पर बने पुलिया में हुई। ग्रामीणों के मुताबिक, बोलेरो पेंड्रा के सोन नदी के पास पहुंची ही, तभी अचानक बोलरो चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बोलेरो सीधे सोन नदी से नीचे जा गिरी। इस दौरान पुल पर पंडरीखार गांव की रमिताबाई भी तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गई। बता दें कि हादसे के वक्त महिला फूल विसर्जित करने के लिए नदी आईं थी और नदी के ऊपर खड़े होकर फूल विसर्जित कर रहीं थी।

ड्राइवर और महिला की मौत

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मरने वालों में बाबू राम चौधरी निवासी मनेंद्रगढ़ जिला और रमिता बाई जिला GPM शामिल है। इनमें 4 गंभीर घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर से बिलासपुर के मोहभाठा जा रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर लीना मंडावी भी (Huge Road Accident) जिला अस्पताल पहुंची और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए।

Read More: Car-bike accident: शहर के गांधी चौक में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जुटी भीड़, मचा बवाल- देखें वीडियो

घायलों के नाम

  1. राम सकल आयाम पता ताराबहरा (पंच)
  2. भुनेश श्रीवास्तव पता ताराबहरा
  3. सुनील साहू पता तारबहारा

गंभीर घायल

  1. राकेश यादव, ताराबहरा
  2. शिव प्रसाद चेरवा पता ताराबहरा (पूर्व सरपंच)
  3. राम प्रसाद सूर्यवंशी पता ताराबहरा (सरपंच)
  4. धीरसाई पिता बैरागी पता ताराबहरा (पंच)
  5. तीरथ प्रसाद पता तारबहारा

Related articles

Jeet