Monday, March 10, 2025

Huge accident : स्कूल बंक कर ट्रैक्टर पर सवार होकर घूमने निकले 4 दोस्त, सामने से आ रही लड़की को इंप्रेस करने कट मरा, पलट गया ट्रैक्टर, तीन की मौत, एक गंभीर

Huge accident दरअसल धमतरी जिले के गुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चर्रा के एनएच 30 से लगा हुआ है। नेशनल हाईवे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गांव के चौड़ा रोड पर एग्रीकल्चर कॉलेज है। जहां पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

धमतरी। Huge accident जिले में 3 नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। चार दोस्त ट्रैक्टर में सवार होकर निकले थे, स्कूल के बाद कॉलेज के पास राउंड मार रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई, जिसमें मौके पर ही तीन नाबालिग दोस्त ट्रैक्टर के नीचे दब गए, और तीनों की मौत हो गई। घटने के बाद गांव में शोक का माहौल है। दरअसल धमतरी जिले के गुरु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चर्रा के एनएच 30 से लगा हुआ है। नेशनल हाईवे से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गांव के चौड़ा रोड पर एग्रीकल्चर कॉलेज है। Huge accident जहां पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

Huge accident लोगों ने खींचकर बाहर निकाला

इस हादसे में तीन नाबालिक दोस्त घूमने निकले हुए थे। और वापस लौटते वक्त ट्रैक्टर कट मारा जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया और मौके पर सभी दोस्त दब गए। Huge accident आसपास के लोगों ने सभी नाबालिग दोस्तों को खींचकर बाहर निकाला। और देखा कि तीन नाबालिक दोस्त की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं एक नाबालिक दोस्त गंभीर रूप से घायल है। इलाज कुरूद अस्पताल में जारी है।

Read more: 11 crore fraud: 100 से 499 डॉलर जमा करने पर लाभांश देने का दिया झांसा, फिर 140 लोगों के 11 करोड़ लेकर कंपनी फरार

लड़की को कट मार रहे थे

बताया जा रहा है चर्रा गांव मे चारों नाबालिक दोस्त ट्रैक्टर में गांव के कालेज के पास नवोदय स्कूल की ओर घूमने निकले थे। स्कूल से घूमने के बाद वापस कॉलेज की ओर आ रहे थे। तभी एक लड़की को कट मारते हुए ट्रैक्टर का पिछला चक्का बरगद पेड़ के नीचे उतर गया। Huge accident तभी ट्रैक्टर पलट गया। जिसके कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मोंगरा गांव में रहने वाला दोस्त और कुछ दोस्त स्कूल न जाकर घूमने निकल गए।

इनकी हो गई मौत

ट्रैक्टर में मृतक मयंक ध्रुव,हुनेंद्र साहू, और अर्जुन यादव सवार थे। हादसे में तीनो नाबालिक दोस्त की मौत हो गई। और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। Huge accident मौके यातायात की टीम पहुंची और इकट्ठा हुए भीड़ को रोड से हटाया।और घायल हो एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।वहीं मृतक दोस्तों को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में शिप्त किया गया है।

Related articles

Mishra Sweets