Friday, September 20, 2024

राजधानी में डकैती डालने की योजना बना रहे थे, औजारों के साथ नाबालिग सहित तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने घेराबंदी कर 3 लोगों को अरेस्ट किया पर कुछ आरोपी गाड़ी से कूदकर भाग गए

रायपुर। पुलिस की सक्रियता से प्रदेश की राजधानी में बडे वारदात की घटना टल गई। डकैती डालने से पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गए। मामले में विधानसभा इलाके में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार डकैत देर रात पिकअप गाड़ी में बैठकर डकैती की प्लानिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में मामला सही पाया गया।

पुलिस के अनुसार विधानसभा थाना क्षेत्र में रात को पचेड़ा गांव के पास एक पिकअप गाड़ी में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद थे। ये आरोपी कृषि उपज मंडी के पास खड़े हुए थे कि मुखबिर से इसकी सूचना मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 3 लोगों को अरेस्ट किया। हालांकि घेराबंदी के दौरान कुछ आरोपी गाड़ी से कूदकर भाग गए।

आरोपियों से मिली ये चीजें

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक बड़ा हथौड़ा, एक लोहा कटर, बिजली तार काटने का बड़ा कटर, तीन धारदार स्टील का चाकू, एक लोहे का नुकीला छड़, पेंचीस, लोहा कटर, छोटा हथौड़ी पाया गया है। पुलिस ने इस मामले में हेमलाल घृतलहरे, हेमराज घृतलहरे और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Related articles

spot_img