Wednesday, April 2, 2025

छाया Ghibli ट्रेंड! क्या आप भी बनाना चाहते हैं Photos व Videos, फ्री में ये ऐप बना देंगे काम, देखें सिंपल स्टेप्स

How to Create Free Ghibli Art Videos: घिबली एआई इमेज को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। आप फ्री में ना केवल घिबली आर्ट स्टाइल जैसी फोटोज बना सकते हैं बल्कि इन फोटोजो को वीडियो में भी कन्वर्ट कर सकते हैं…

Ghibli AI Image: ChatGPT के Ghibli स्टाइल एआई इमेज बनाने वाले फीचर ने दुनियाभर में धूम मचा दी है। यह फीचर किसी फोटो को एनिमेटेड स्टाइल में बदल देता है, जिससे इमेज और भी सुंदर हो जाती है। हर कोई चैटजीपीटी से अपनी फोटो को घिबली स्टाइल में क्रिएट कर शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर और एलन मस्क ने भी अपनी तस्वीरों को घिबली स्टाइल में पोस्ट किया है।

दरअसल, इस ट्रेंड में लोग अलग-अलग फोटोज को Ghibli स्टाइल में बनाकर शेयर कर रहे हैं। इसके लिए ज्यादातर लोग ChatGPT के पेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना पैसे दिए भी फ्री में अपनी Ghibli फोटोज बनाकर इस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं? आइए जानते हैं फ्री में Studio Ghibli-Style फोटो बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरकी…

फ्री में Ghibli-Style Picture कैसे बनाएं?

स्टेप 1: ChatGPT खोलें: सबसे पहले, अपने ब्राउजर में ChatGPT खोलें और लॉग इन करें। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो साइन अप कर लें।
स्टेप 2: इमेज जेनरेशन टूल चुनें: ChatGPT में इमेज जेनरेशन टूल पर टैप करें। यहां आपको + का साइन नजर आएगा।
स्टेप 3: सही प्रॉम्प्ट लिखें: अब, आपको जिस तरह की फोटो चाहिए, उसकी एकदम डीटेल और सही कमांड डालें। जैसे फोटो अपलोड हो जाने के बाद ‘Make it into an Ghibli-Style’ टाइप करें।
स्टेप 4: इमेज जनरेट करें: कमांड देने के बाद, ChatGPT कुछ सेकंड में आपकी इमेज तैयार कर देगा। जो इमेज बनी है, उसे सेव करने के लिए उस पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें।

Read More: शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर प्राइवेट पार्ट में घुसाया चम्मच, नाबालिग BF बोला- मुझे और अपने पति को धोखा दिया… पुलिस के उड़ गए होश

Ghibli Style Video Generator: कैसे बनाएं घिबली स्टाइल जैसी फ्री में VIDEO

इस ट्रेंड में लोग अलग-अलग फोटोज को Ghibli स्टाइल में बनाकर शेयर कर रहे हैं। इसके लिए ज्यादातर लोग ChatGPT के पेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घिबली स्टाइल जैसी फ्री में VIDEO भी बना सकते है। रो आइए जानते है VIDEO बनाने के स्टेप…

  • – इस एआई टूल का नाम है हेड्रा (Hedra tool) सबसे पहले आपको Hedra की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    – अगर आपका अकाउंट नहीं बना हुआ है तो इस पर अकाउंट क्रिएट कर लें।
    – इसके बाद यहां आपको वीडियो सेक्शन का ऑप्शन पर जाना है।
    – यहां आपको Ghibli style Ai इमेज को अपलोड करना होगा।
    – ऐसा करते ही 20 सेकंड तक की क्लिप क्रिएट हो जाएगी।
    – आप इस क्लिप को Reels के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ghibli AI Image: इन ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं

आप Craiyon, DeepAI और Playground AI जैसे फ्री AI टूल का उपयोग करके भी अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli से इंस्पायर्ड आर्ट में बदल सकते हैं। बस एक तस्वीर अपलोड करें या “portrait in Studio Ghibli style, lush forest background, soft colors” जैसा कोई प्रॉम्प्ट टाइप करें, और बाकी काम AI पर छोड़ दें! एक बात का ध्यान रहें कि ये टूल GPT-4o जितने सटीक तो नहीं हो सकते हैं, लेकिन फिर भी ये Ghibli जैसी इमेज तैयार कर देंगे।

ध्यान दें: एक बाद का ध्यान रखें कि AI-जनरेटेड फोटो का इस्तेमाल करते टाइम कॉपीराइट रूल्स को फॉलो करें।

जानिए क्यों मशहूर है स्टूडियो

आपको बता दें कि स्टूडियो घिबली जापान का एक प्रसिद्ध एनिमेशन स्टूडियो है, जिसे 1985 में हयाओ मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने स्थापित किया था। अपने सुंदर हाथ से बनाए गए एनीमेशन और आकर्षक कहानी कहने के लिए मशहूर Ghibli ने कुछ सबसे पसंदीदा एनिमेटेड फिल्में बनाई हैं।

कहां से आया ‘घिबली’

‘घिबली’ शब्द अरबी से आया है, जिसका अर्थ है गर्म रेगिस्तानी हवा। इस शब्द का प्रयोग कभी इतालवी पायलट भूमध्य सागर की गर्म हवा को दर्शाने के लिए करते थे। बता दें कि स्टूडियो घिबली के सह संस्थापक हयाओ मियाजाकी ने इस नाम को इसलिए चुना ताकि यह एनीमेशन की दुनिया में गर्म-ताजी हवा की तरह बदलाव लाए।

Related articles

Jeet