Thursday, November 21, 2024

कर्नाटक में बंधक बने थे मैनपाट के मजदूर, प्रशासन ने छुड़ाकर कराई घर वापसी, परिजनों में खुशी की लहर

0 प्रशासन की सक्रियता से मैनपाट के ग्रामीणों की हुई सकुशल घर वापसी, कर्नाटक के कुसल नगर बेला कुपा में श्रमिकों को बंधक बनाकर काम लिए जाने की सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर के निर्देश पर सक्रिय हुआ प्रशासनिक अमला, की कार्यवाही

अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम की सक्रियता से कर्नाटक में बंधक के रूप में काम कर रहे मैनपाट के 4 ग्रामीणों की सकुशल घर वापसी रविवार को हुई। बता दें कि जिले के मैनपाट क्षेत्र के चार ग्रामीण कर्नाटक के कुसल नगर बेला कुपा में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे।

इन ग्रामीणों को मैनपाट के एले नामक व्यक्ति ‌द्वारा ज्यादा मजदूरी वेतन का लालच देकर ले जाया गया था। किंतु वहां ले जाकर उन्हें कम वेतन दिया जा रहा था। साथ ही मालिक के द्वारा गृह जिले वापस नहीं आने दिया जा रहा था।

दबाव बनाकर बंधक श्रमिकों के रूप में काम कर रहे लोगों में राकेश, विजय, सागर, शिवचरण शामिल हैं। ग्राम कोट कापापारा थाना सीतापुर के निवासी राकेश ने किसी तरह अपने बड़े भाई संतोष कुमार से संपर्क किया और घर वापस आने में आ रही कठिनाई से अवगत कराया।

जिसपर संतोष ने प्रशासन से संपर्क कर किया और उन्होंने ग्रामीणों के सुरक्षित घर वापसी के सम्बन्ध में आवेदन दिया।

कलेक्टर ने की पहल

कलेक्टर विलास भोसकर के संज्ञान में घटना की जानकारी आते ही उन्होंने प्रशासनिक टीम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसपर अमल करते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम के संयुक्त प्रयास से मात्र 4 दिवस के भीतर रविवार को सभी ग्रामीण सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets