Monday, March 17, 2025

भीषण हादसा! तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर, हादसे में 10 से 12 लोग घायल, मची अफरा-तफरी

Road Accident: महासमुंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर टूरीडीह के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है।

Horrible Road Accident In Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप सड़क से उतरकर खेत में जा गिरी। इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल हो गए। बता दें कि यह हादसा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर टूरीडीह के पास हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप (क्रमांक CG-07 BU 2703) दुर्ग से बाबाधाम की ओर जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे हाइवा (क्रमांक CG 13 BD 5224), जो रायगढ़ की ओर जा रहा था, उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार 10 से 12 लोग घायल हो गए। मौके पर ही अफरा-तफरी मच गया। सूचना मिलते ही पटेवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकियों को मामूली चोटें आई हैं।

Read More: Firing In Raipur ITBP Camp: ITBP की 38वीं बटालियन में सिपाही ने ASI को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, फैली सनसनी

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने इस भीषण हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम व स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की। फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और हाइवा चालक (Horrible Road Accident In Mahasamund) के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Related articles