Monday, February 3, 2025

छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, बच्चों की सर्दी खांसी को नजरअंदाज नहीं करें

HMPV स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी के अनुसार, 27 जनवरी को बच्चे को सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिलासपुर। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) HMPV का पहला मामला सामने आया है। यह संक्रमण सवा तीन साल के एक बच्चे में पाया गया, जो कोरबा जिले का निवासी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी के अनुसार, 27 जनवरी को बच्चे को सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों को वायरस की आशंका होने पर जांच के लिए सैंपल एम्स रायपुर भेजा गया, जहां रिपोर्ट में HMPV एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को अन्य मरीजों से अलग कर आईसीयू में रखा गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

Also Read : Love Crime: प्यार, प्रेग्नेंट, शादी, शक और फिर मर्डर, पढ़ें युवक-युवती की लव स्टोरी का कैसे हुआ खौफनाक अंत

छोटे बच्चे हैं HMPV के टारगेट

स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के परिवार के अन्य तीन बच्चों को भी निगरानी में रखा है, हालांकि उनमें HMPV संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। इसके अलावा, प्रशासन ने बिलासपुर जिले में सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया है और कोरबा के उस क्षेत्र में सर्वेक्षण किया जा रहा है, जहां से बच्चा आया था।

एचएमपीवी HMPV मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाला वायरस है, जो छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले पर कड़ी निगरानी रख रहा है और संभावित संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।

sankalp

Related articles

Shubham
Mishra Sweets