Wednesday, April 2, 2025

Hightenson drama in korba : गांव वालों…, मौसी जी, ये देखो ये मेरी बीवी मुझे शराब के पैसे नहीं देती, आई एम सुसाइडिंग…, शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे, 60 फिट उंचे हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा युवक यही सब चिल्लाने लगा

Hightenson drama in korba मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दादरखुर्द का है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।

कोरबाHightenson drama in korba पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तब शराब के नशे में धुत्त युवक 60 फिट उपर हाईटेंशन टॉवर में चढ़ गया और ड्रामा करने लगा। वह नीचे कूद जाने की धमकी दे रहा था। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम दादरखुर्द का है। Hightenson drama in korba सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें : Ambikapur doctor suicide :  अंबिकापुर की डॉक्टर से सिम्स में लगाई फांसी, रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी, सहेली के कमरे में ठहरी, अकेले में खुद को खत्म किया

Hightenson drama हाइटेंशन ड्रामा घण्टेभर चला

जब शराब के नशे में धुत्त एक युवक 60 फिट उंचे हाईटेंशन टॉवर में चढ़ गया और वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। Hightenson drama in korba पत्नी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक आक्रोशित हो उठा और टॉवर पर चढ़ गया। युवक को टॉवर पर चढ़ा देख मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने की जद्दोजहद में जुट गई। युवक कभी नीचे उतरता तो कभी उपर चढ़ता। Hightenson drama in korba करीब 1 घंटे तक वह उंचाई पर ड्रामा करता रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतारा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Related articles

Jeet