Thursday, November 21, 2024

High Court Holidays: हाई कोर्ट ने साल 2025 का जारी किया कैलेंडर, इतने दिनों की रहेंगीं छुट्टियां

High Court Holidays: कैलेंडर के अनुसार छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में ग्रीष्मावकाश के कारण 26 दिन तक रहेंगीं छुट्टियां, इसके अलावा अन्य तीज-त्यौहार व शीतकालीन छुट्टियां भी रहेंगीं, कुल 62 दिन की रहेंगीं छुट्टियां

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने साल 2025 का कैलेंडर (High Court Holidays) जारी कर दिया है। इसमें 26 दिनों का ग्रीष्मकालीन और 10 दिनों का शीतकालीन अवकाश के अलावा देश-प्रदेश में मनाए जाने वाले तीज-त्योहारों के लिए 26 दिनों की छुट्टियां (Holidays) शामिल हैं। कुल 62 दिनों की छुट्टियां इस कैलेंडर में जारी की गई हैं। इसके अलावा माह के दूसरे व तीसरे शनिवार को भी छुट्टियां रहेंगीं। इस दिन हाई कोर्ट बंद रहेंगे, वहीं रजिस्ट्रियां भी नहीं होंगीं।

High Court Holidays
High Court Holidays callender

हाई कोर्ट द्वारा जारी कैलेंडर (High Court Holidays) के अनुसार 12 मई से 6 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित की गई है। इस दौरान हाई कोर्ट तो बंद रहेंगे, लेकिन रजिस्ट्रियां होती रहेंगीं। इसी प्रकार 22 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक 10 दिन के लिए शीतकालीन अवकाश अर्थात ठंड की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं।

High Court Holidays
High Court Holidays callender

इस दौरान हाईकोर्ट तो बंद रहेगा, लेकिन 22 से 24 दिसंबर तक रजिस्ट्रियां होती रहेंगी। फिर 26 से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रियां भी बंद रहेंगीं। इसके अलावा रविवार और महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को उच्च न्यायालय और रजिस्ट्री बंद रहेंगे।

Also Read: Ragging in college: होलीक्रॉस की छात्रा बोली- सीनियर्स करती हैं रैगिंग, कभी पैर फंसाकर गिराती हैं तो कभी…, मुझे पीटा और वीडियो भी बनाया

High Court Holidays: त्यौहारों पर 26 दिन छुट्टियां

हाईकोर्ट द्वारा वर्ष 2025 के जारी कैलेंडर (High Court Holidays) के अनुसार देश व प्रदेश में मनाए जाने वाले तीज-त्यौहारों के लिए भी 26 दिन की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। इन दिनों में न तो हाईकोर्ट खुला रहेगा और न ही रजिस्ट्री कार्यालय।

High Court Holidays
High Court Holidays callender
sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets