Hidden camera: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने वॉस बेसिन के नीचे मोबाइल छिपाकर ऑन कर रखा था कैमरा, किया गया बर्खास्त, अपराध भी दर्ज
राजनांदगांव। राजनांदगांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम में वहां पदस्थ वार्ड ब्वाय (सफाईकर्मी) ने मोबाइल का कैमरा ऑन कर वॉस बेसिन के नीचे छिपा (Hidden camera) दिया था। इस बाथरूम का उपयोग ड्यूटी के दौरान नर्सें व नर्सिंग छात्राएं करती हैं। इसी बीच एक नर्सिंग छात्रा की नजर उस पर पड़ गई और उसने मामले की शिकायत डीन से की। नर्सों ने देखा कि कैमरे में 3-4 नर्सों का वीडियो रिकॉर्ड हो चुका था। इधर मामले में लालबाग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जबकि कंपनी द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया है।
पूरा मामला 14 जनवरी का बताया जा रहा है। राजनांदगांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेटास कंपनी द्वारा ताम्रध्वज मंडावी 30 वर्ष की वार्ड ब्वाय के रूप में ड्यूटी (Hidden camera) लगाई गई थी। युवक आर्थों वार्ड में वार्ड ब्वाय था।
ऑर्थो वार्ड में ही स्थित बाथरूम का उपयोग नर्सिंग छात्राएं व महिला स्टाफ करती हैं। 14 जनवरी को वार्ड ब्वाय ने बाथरूम में वॉस बेसिन के नीचे अपना मोबाइल छिपाकर उसका कैमरा ऑन कर रखा था।
एक निजी कॉलेज की नर्सिंग छात्रा जब बाथरूम में गई तो उसकी नजर कैमरे (Hidden camera) पर पड़ गई। उसने देखा तो इसकी जानकारी वहां के स्टाफ नर्स को दी। मामला अस्पताल के पीआरओ से होते हुए डीन तक पहुंचा।
Hidden camera: रिकॉर्ड हुआ था कुछ वीडियो
जब मोबाइल कैमरे की जांच की गई तो 3-4 नर्सों का वीडियो रिकॉर्ड (Hidden camera) हुआ था। इसे नर्सों ने डिलीट कर दिया और मामले की शिकायत की।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन की रिपोर्ट पर लालबाग थाने की पुलिस ने आरोपी वार्ड ब्वाय के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मेटास कंपनी द्वारा उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है।