Hema committee report हेमा कमेटी रिपोर्ट में मलयालम इंडस्ट्री के तमाम लोगों की पोल खुली है। कई एक्ट्रेसेस सामने आकर अपने साथ हुए शोषण का खुलासा कर रही हैं। राधिका सरतकुमार ने भी इस रिपोर्ट में इंडस्ट्री के काले कारनामों को उजागर किया है। उन्होंने बताया कि न केवल मलयालम बल्कि तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में भी महिलाओं का शोषण होता है। उन्होंने बताया है कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब आदमी वैनिटी वैन में हिडन कैमरे से एक्ट्रेसेस के न्यूड वीडियो शूट कर रहे थे।
वैन में सेट होते थे हिडन कैमरे
राधिका ने कहा, मैंने खुद सेट पर आदमियों को एक साथ बैठे और अपने मोबाइल फोन पर ऐसे वीडियो को एन्जॉय करते हुए देखा है। Hema committee report एशियानेट न्यूज के ‘नमस्ते केरल’ में राधिका ने बताया कि वह सेट पर अपनी वैनिटी वैन यूज करने बहुत डरती थीं और इसलिए कपड़े बदलने के लिए अपने होटल के कमरे में जाती थीं। उन्होंने कहा, जब मैं केरल में एक सेट पर थी, मैंने देखा कि लोग एक साथ इकट्ठा होकर किसी बात पर हंस रहे थे। Hema committee report जैसे ही मैं वहां से गुजरी, मैंने देखा कि वे एक वीडियो देख रहे थे। मैंने क्रू के एक सदस्य को बुलाया और उससे पूछा कि वे क्या देख रहे हैं। मुझे बताया गया कि वैनिटी वैन में कैमरे थे और महिलाओं के कपड़े बदलते हुए फुटेज कैप्चर किए गए थे। मुझसे कहा गया कि आप बस कलाकार का नाम टाइप करें और आपको उनकी कपड़े बदलते हुए एक वीडियो मिल जाएगा। मैंने वो वीडियो देखा।
Hema committee report में क्या आया सामने
हालांकि राधिका ये बताने से इनकार कर दिया कि ये कहां और कब हुआ था और कहा, अगर हम ऊपर की ओर देखकर थूकेंगे तो यह हमारे चेहरे पर ही गिरेगा। Hema committee report इसलिए मैं नाम नहीं लेना चाहती। ये सिस्टम गलत है, घटना के बाद, मैंने अन्य महिला कलाकारों को छिपे हुए कैमरों के बारे में बताया। घटना के बाद मैं अपनी वैनिटी वैन में जाने से डर रही थी। यह हमारे लिए कपड़े बदलने, आराम करने या खाना खाने के लिए एक पर्सनल स्पेस होता है।
यह भी पढ़ें : Girl child rape and murder: साढ़े 3 साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश, फिर गला दबाकर मार डाला, अंतिम सांस तक मिली जेल
कई अभिनेत्रियों में बस गया डर
उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने टीम से भी बात की और कहा, मैंने वैन में महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो देखे हैं। मैंने टीम से ये बात की और कहा कि यह सही नहीं है। मैंने वैन टीम से कहा कि अगर मुझे गाड़ी में Hema committee report कैमरा मिला तो मैं उन्हें चप्पलों से मारूंगी। मैं गुस्से में थी। मैंने गुस्से में कहा कि मैं सुरक्षित रहना चाहती हूं और वैन बिल्कुल नहीं चाहती। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि वे इस पर गौर करेंगे।
जिम्मेदारी फिर से महिलाओं पर आ गई
हेमा कमेटी की रिपोर्ट सालों पहले तैयार हो गई थी, लेकिन अब इसे जारी किया गया है। इस बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा, मैं सोच रही थी कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने में इतनी देरी क्यों हुई। मैं इंडस्ट्री में 46 साल से हूं। बेशक, ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की है। Hema committee report महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं होने पर उन्हें ‘नहीं’ कहने का अधिकार दिया जाना चाहिए। किसी भी इंडस्ट्री में किसी आदमी ने कुछ नहीं कहा। इसलिए जिम्मेदारी फिर से महिलाओं पर आ गई है। अब, उन्हें अपनी सुरक्षा की यह ज़िम्मेदारी उठानी होगी।