Friday, April 4, 2025

Heavy rain in Ambikapur: अंबिकापुर में एक ही दिन में गिरा 5 इंच पानी, आज भी भारी बारिश होने की संभावना


Heavy rain in Ambikapur: अंबिकापुर . छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश अंबिकापुर में 117.5 मिलीमीटर यानी करीब 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं रायपुर में भी 39.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : CSVTU, DU vice chancellor: 40 दिनों में खत्म होगा दो कुलपतियों का कार्यकाल, नया तलाशने की मुहिम तेज, रायपुर के प्रोफेसर भी दौड़ में शामिल

बिलासपुर में 39.9 मिमी बारिश हुई। राजनांदगांव में बारिश का आंकड़ा 26.2 मिमी. रहा। इसके अलावा दुर्ग और जगदलपुर को छोडक़र प्रदेशभर में दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड हुआ। वहीं दुर्ग का न्यूनतम तापमान प्रदेश में अभी सबसे कम है। इधर, दुर्ग जिले में भी बुधवार की रात 4.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। उमस का स्तर कम हुआ है।

यह भी पढ़ें : Akshat Agrawal Murder Case Update: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का हुआ खुलासा, आरोपी ने बताई सच्चाई, घर से आया 1 कॉल तो पिता से बोला झूठ

आज भी रहेगा अलर्ट

गुरुवार सुबह भी काले बादलों ने ढेरा डाला। मौसम खुशनुमा हो गया। कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। मौसम की करवट को देखकर अच्छी बारिश का अंदाजा लगाया गया, लेकिन दोपहर तक बादल छट गए और आसमान साफ हो गया। अभी दुर्ग जिले में दिन का पारा औसत से 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी पर 31.2 डिग्री दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा मंगलवार और बुधवार तक 33.3 डिग्री था। यानी अधिकत तापमान में हल्की बूंदबांदी और बारिश से दो डिग्री की कमी आई है। वहीं न्यूनतम तापमान भी गिरते क्रम में है। रात का पारा अभी सामान्य से 1.9 डिग्री की गिरावट के बाद 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। 23 अगस्त से दुर्ग सहित सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना है।

Related articles

Patwari Bribe News: एक बार फिर रिश्वत लेते धरा गया पटवारी, इस काम के लिए मांगी थी मोटी रकम

Patwari Bribe News: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रिश्वतखोरी मामले में...